Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमाही देवी में शिव परिवार की मूर्ति प्रतिष्ठापना संपन्न

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 23 Jul 2021 08:39 AM (IST)

    मां कामाक्षी दरबार कमाही देवी के परिसर में वीरवार को प्राचीन शिव मंदिर में नूतन शिव परिवार की मूर्ति की प्रतिष्ठापना विधिवत हुई।

    Hero Image
    कमाही देवी में शिव परिवार की मूर्ति प्रतिष्ठापना संपन्न

    संवाद सहयोगी, दातारपुर : मां कामाक्षी दरबार कमाही देवी के परिसर में वीरवार को प्राचीन शिव मंदिर में नूतन शिव परिवार की मूर्ति की प्रतिष्ठापना विधिवत हुई। इससे पूर्व बुधवार को भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया था। सुबह मंदिर के परमाध्यक्ष तपोमूर्ति महंत राज गिरी की अगुआई में विद्वान पंडित आचार्य सुदर्शनानंद, अजय शास्त्री ने वैदिक मंत्रों से मूर्ति प्रतिष्ठापना की धार्मिक प्रक्रिया शुरू की। इसी बीच, महिलाएं व अन्य श्रद्धालु शिवभोले के जयघोष करते रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महंत राज गिरी ने श्रद्धालुओं को प्रवचन करते हुए कहा, शिव परिवार की पूजा से जीवन से जुड़ी सभी बाधाएं दूर होती हैं। बाबा लाल दयाल आश्रम दातारपुर के महामंडलेश्वर महंत रमेश दास ने कहा, भगवान शिव औघड़दानी है। शिव शीघ्र ही प्रसन्न होने वाले देवता हैं। न सिर्फ शिव बल्कि उनका पूरा परिवार, जिसमें देवी पार्वती, भगवान कार्तिकेय, भगवन गणेश और नंदी शामिल हैं, अपने भक्तों का कल्याण करने वाले हैं। शास्त्रों में शिव परिवार की पूजा का विशेष फल बताया गया है। विशेष पूजन से भक्त को सुख, संपत्ति और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। शिव परिवार की साधना करने पर न सिर्फ साधक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं, बल्कि उसके जीवन से जुड़े सभी दुख, दोष, शत्रु और बाधाएं दूर हो जाती हैं। ऐसे में दुर्भाग्य को दूर करने और सौभाग्य की प्राप्ति के लिए शीघ्र ही शिव परिवार की पूजा करवाएं। इस अवसर पर डा. रविद्र सिंह, रमन गोल्डी, कवि राजिद्र मेहता, शाम मुरारी, रमेश ठाकुर, सुखदेव सिंह, डा. सुभाष चंद्र, पंडित बनबारी लाल, शीला, सरिता, सरोजनी, दर्शना देवी, मंजू बाला, सुदेश कुमारी, अजीत सिंह, बलकार सिंह, विक्रांत व अन्य उपस्थित थे।