सर मार्शल स्कूल में धूमधाम से मनाया तीज का त्योहार
क्षेत्र के प्रमुख शिक्षण संस्थान सर मार्शल कान्वेंट नैनोवाल वैद में तीज का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। सर मार्शल एजुकेशनल सोसायटी के चेयरमैन राजिदर स ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, टांडा उड़मुड़ : क्षेत्र के प्रमुख शिक्षण संस्थान सर मार्शल कान्वेंट नैनोवाल वैद में तीज का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। सर मार्शल एजुकेशनल सोसायटी के चेयरमैन राजिदर सिंह मार्शल के दिशा-निर्देशों के तहत आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्राओं ने शिक्षकों के साथ मिलकर तीज की खुशी साझा की। इस मौके पर विद्यार्थियों ने पंजाबी संस्कृति की झांकी पेश करते हुए बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। जिसमें गिद्दा, भंगड़ा प्रदर्शन के साथ-साथ पंजाबी संस्कृति की अन्य कलाओं को भी प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर मेहंदी लगाने व पगड़ी सजाने की प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रधान प्राचार्य रमनदीप सिंह ने बच्चों को त्योहार की शुभकामनाएं देते हुए इससे जुड़ी परंपराओं, इतिहास और रीति-रिवाजों के बारे में बताया। इस मौके पर कुलवीर सिंह, सरबजीत कौर, मनदीप कौर, अमनदीप कौर, सुमनदीप कौर, सरोज रानी, गुरप्रीत कौर, हरप्रीत कौर, विपन कुमार, सिमरप्रीत कौर आदि मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।