Hoshiarpur: 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' योजना पर आज होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम; कैबिनेट मंत्री बलजीत कौर करेंगी शिरकत
पंजाब के होशियारपुर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना पर आज राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा। उक्त जानकारी डीसी कोमल मित्तल ने बैठक के दौरान दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा और महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर मुख्य अतिथि होंगी। कैबिनेट मंत्री ब्रह्मशंकर जिंपा और डिप्टी स्पीकर जय किशन रौड़ी विशेष अतिथि के रूप में भाग लेंगे।
जागरण टीम, होशियारपुर। 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' योजना के तहत 23 नवंबर सुबह 11 बजे होशियारपुर के लाजवंती स्टेडियम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उक्त जानकारी डीसी कोमल मित्तल ने बैठक के दौरान दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा और महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर मुख्य अतिथि होंगी।
महिलाओं को किया जाएगा सम्मानित
कैबिनेट मंत्री ब्रह्मशंकर जिंपा और डिप्टी स्पीकर जय किशन रौड़ी विशेष अतिथि के रूप में भाग लेंगे। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों के बीच पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसके अलावा 51 नवजात कन्याओं, 21 गर्भवती महिलाओं, 30 स्वस्थ बेबी शो के बच्चों को भी सम्मानित किया जाएगा।
प्रदर्शनियां और स्टॉल भी लगाए जाएंगे
इसके अलावा बेटियों के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। विभिन्न प्रदर्शनियां और स्टॉल भी लगाए जाएंगे। कार्यक्रम को लेकर प्रशासन की तरफ से सभी प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं। आयोजन को सुचारु एवं कुशल ढंग से संचालित करने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों की जिम्मेदारियां भी तय कर दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।