Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पूर्व पार्षद व भाजपा नेता महंत भूपिद्र दास आप में शामिल

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 01 May 2021 04:55 AM (IST)

    केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों से आहत होकर पूर्व पार्षद एवं भाजपा नेता महंत भूपिद्र दास ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    पूर्व पार्षद व भाजपा नेता महंत भूपिद्र दास आप में शामिल

    संवाद सहयोगी, गढ़दीवाला : केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों से आहत होकर पूर्व पार्षद एवं भाजपा नेता महंत भूपिद्र दास ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। ट्रांसपोर्ट विग पंजाब के वाइस प्रधान जसवीर सिंह राजा गिल ने पार्टी में शामिल होने पर उनको सिरोपा पहनाकर सम्मानित किया। जसवीर सिंह राजा गिल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर लोग शामिल हो रहे हैं। पंजाब की जनता कांग्रेस और अकाली दल बादल से नाखुश हैं। आम आदमी पार्टी का दामन थामने वाले महंत भूपिद्र दास ने कहा कि पार्टी उनको जो भी जिम्मेदारी सौंपेगी उसे पूरी ईमानदारी से निभाएंगे और हलके में पार्टी की जड़ों को मजबूत करने के लिए निष्पक्षता से काम करेंगे। मह़ंत भूपिद्र दास 2003 में हुए नगर कौंसिल चुनाव में कांग्रेसी से जीत कर पार्षद बने थे और 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा में शामिल हो गए थे। इस अवसर पर सतविदर सिंह, चौधरी राजविदर सिंह राजा, चौधरी सुखराज सिंह, ब्लाक प्रधान राजेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह मिटू, परमजीत सिंह चड्ढा, विक्रम सिंह हाजिर थे। सरहाला कलां में लोग शिअद को छोड़ कांग्रेस में शामिल

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संवाद सहयोगी, चब्बेवाल : गांव सरहाला कलां में संस्था कोशिश की वाइस चेयरपर्सन सोनिया की अगुआई में अलग-अलग गांवों के लोग अकाली दल को छोड़कर कांग्रेल में शामिल हुए। सोनिया ने लोगों का स्वागत करते विशेष तौर पर सम्मानित भी किया। गांव सरहाला कलां के नंबरदार बलजिदर सिंह, बलविदर कौर महासचिव, निर्मल कौर महासचिव, संदीप कौर, सोहन सिंह, मनजिदर कौर महासचिव, सर्बजीत कौर, कुलजीत कौर रजिया, अनीता, राज कुमारी, ऊषा, प्रीती, शमिदर कौर, सवित्री, किरन अकाली दल को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं। सोनिया ने कहा कि गांव सरहाला कलां में डा. राज कुमार की तरफ से करवाए करीब 36 लाख के विकास कार्यों को देखते हुए अनेक लोग पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं। इस अवसर पर बीबी निर्मल कौर, ज्योति, शीला, सोनिया, मोनिका, कमलजीत, मोना, रिकी, रणजीत कौर मौजूद थीं।