Punjab News: पति की मारपीट से दुखी होकर पत्नी ने कर ली आत्महत्या, डेढ़ साल पहले की थी लव मैरिज
होशियारपुर में एक विवाहिता ने प्रेम विवाह के बाद आत्महत्या कर ली। परिजनों ने पति पर मारपीट का आरोप लगाया है। सुनीता नाम की महिला ने राहुल से शादी की थी लेकिन शादी के बाद वह परेशान रहने लगी थी। उसने अपनी बहन को पति द्वारा मारपीट की जानकारी दी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, होशियारपुर। माता-पिता की मर्जी के खिलाफ लव मैरिज करने वाली विवाहिता ने घर में ही फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। जेसीटी चौहाल में रहने वाली 22 वर्षीय सुनीता ने डेढ़ साल पहले दशमेश नगर निवासी राहुल से शादी की थी।
सुनीता के पारिवारिक सदस्य सुनीता के फैसले से खिलाफ थे, लेकिन राहुल को दिल दे बैठी सुनीता ने उनकी एक न सुनी। माता-पिता और बहनों की परवाह न करते हुए राहुल से शादी करने वाली सुनीता को क्या मालूम था कि पति की हरकतों से ही परेशान होकर उसे इस संसार को ही अलविदा कहना होगा।
बड़ी बहन सविना को सुनीता ने शनिवार सुबह फोन करके बताया था, कि राहुल पिछले कुछ माह से उसे मारता-पीटता है। रोते हुए उसने फोन काट दिया था। मूलरूप से दोनों परिवार नेपाल से संबंधित हैं। काफी समय से दोनों परिवार होशियारपुर में ही रहते हैं।
सुनीता के पिता ऐक थापा ने बताया कि वह जेसीटी चौहाल में रहता है। उसकी बेटी सुनीता ने एएनएम का कोर्स किया था। डेढ़ साल पहले बेटी ने साथ पढ़ने वाले राहुल के साथ लव मैरिज कर ली थी। हालांकि वह इसके खिलाफ थे।
समय बीतने के साथ बेटी की खुशी के लिए वह राहुल के परिवार से मेल-मिलाप करने लगे थे। दोनों परिवारों के मिलन के लिए रविवार को एक फंक्शन रखना तय हुआ था, मगर राहुल के परिवार ने यह कहते हुए मना कर दिया कि अभी श्राद्ध चल रहे हैं। बाद में कार्यक्रम रखेंगे।
इन सबके बीच शनिवार सुबह सुनीता ने अपनी बड़ी बहन को फोन किया और रोने लगी। पूछने पर कहा कि राहुल उसे पांच माह से बहुत परेशान कर रहा है। उसके साथ मारपीट करता है। इससे वह बहुत दुखी है। बड़ी बहन ने समझाया कि सब ठीक हो जाएगा, मगर बाद दोपहर एक बजे के करीब राहुल के घर से फोन आया कि सुनीता बहुत सीरियस है।
जल्द से जल्द सिविल अस्पताल होशियारपुर पहुंचने को कहा गया। वह आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे, तो सुनीता की मौत हो चुकी थी। फिलहाल, यह नहीं पता चला है कि राहुल क्यों सुनीता को मारता-पीटता था। पुलिस ने सुनीता का मोबाइल कब्जे में लिया है।
मोबाइल खंगालने से आत्महत्या करने का राज खुल सकता है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थाना माडल टाउन प्रभारी सब इंस्पेक्टर गुर साहिब सिंह ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। रिपोर्ट और परिवार के बयान के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।