होशियारपुर में Dengue व मलेरिया के खिलाफ चल रहा अभियान, 534 घरों से मिले 17 लारवा... मौके पर किए नष्ट
होशियारपुर जिले में डेंगू चिकनगुनिया और मलेरिया के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है और इसको लेकर विभिन्न क्षेत्रों में एंटी लारवा टीमों द्वारा घरों और कारखानों का दौरा किया गया। इस दौरान 17 घरों में लारवा पाया गया और इन्हें मौके पर नष्ट कर दिया गया। टीम ने लोगों को डेंगू से बचाव और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए भी कहा।

जागरण टीम, होशियारपुर। Dengue And Malaria Cases In Hoshiarpur: सिविल सर्जन डॉ. बलविंदर कुमार के निर्देशानुसार जिला एपिडेमियोलाजिस्ट डॉ. जगदीप सिंह के नेतृत्व में डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न क्षेत्रों में एंटी लारवा टीमों द्वारा घरों और कारखानों का दौरा किया गया।
किया गया घरों का सर्वे
डॉ. जगदीप ने कहा कि शहरी क्षेत्र की टीमों द्वारा 534 घरों का सर्वे किया गया। इस दौरान 17 घरों में लारवा पाया गया, जिन्हें मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा ऐसे स्थानों पर लारवा नाशक दवाइयों का छिड़काव भी किया गया।
ये भी पढ़ें- पूर्व सैनिकों ने धरना किया समाप्त, रेलवे यातायात रहा अस्त-व्यस्त; यात्रियों को हुई परेशानी
जिलें में अब तक डेंगु के मामले
इसके अलावा टीमों ने डेंगू से बचाव के बारे में जागरूकता पत्र भी बांटे और लोगों को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा। डॉ. जगदीप ने कहा कि अब तक जिले में डेंगू के कुल 1,450 मामले पाए गए हैं। इनमें से 405 मामले होशियारपुर शहर से हैं। वहीं चिकनगुनिया के 292 मामले आए हैं।
उन्होंने शहरवासियों से सर्वे कर रही स्वास्थ्य विभाग की टीमों को पूरा सहयोग देने की अपील करते हुए कहा कि वे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
ये भी पढे़ं- राज्यपाल व सरकार को घेरने की तैयारी में किसान, अधूरी मांगों के लेकर 26 से 28 नवंबर के बीच करेंगे आंदोलन

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।