Punjab News: पूर्व सैनिकों ने धरना किया समाप्त, रेलवे यातायात रहा अस्त-व्यस्त; यात्रियों को हुई परेशानी
शंभू में राजपुरा के पास रेलवे ट्रैक पर अपनी मांगों को लेकर बैठे पूर्व फौजियों ने शनिवार शाम 5.30 बजे के करीब अपना धरना खत्म कर दिया। पटियाला के डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने पूर्व सैनिकों के साथ मीटिंग की और मीटिंग में सैनिकों को राज्यपाल से मिलवाने का आश्वासन दिया गया। इस धरने के कारण कई कुल 94 रेलगाड़िया प्रभावित हुईं।

जागरण संवाददाता, जालंधर। EX Soldier Protest Ended: शंभू में राजपुरा के पास रेलवे ट्रैक पर अपनी मांगों को लेकर बैठे पूर्व फौजियों ने धरना खत्म कर दिया। डिप्टी कमिश्नर पटियाला साक्षी साहनी द्वारा पूर्व सैनिकों के साथ हुई मीटिंग में सैनिकों को राज्यपाल से मिलवाने का आश्वासन देने पर पूर्व सैनिकों ने 5.30 पांच बजे के करीब धरना समाप्त किया।
आपको बता दें कि वन रैंक वन पेंशन में संशोधन को लेकर सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों की कमेटी बनाने की मांग को लेकर पूर्व सैनिकों ने शंभू रेलवे ट्रैक पर बैठकर प्रदर्शन शुरू किया था।
इतनी रेलगाड़ियां हुईं प्रभावित
प्रदर्शन के कारण दिल्ली जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ा। क्योंकि धरने के कारण अंबाला मंडल के अंतर्गत आने वाली तकरीबन 20 मेल एक्सप्रेस व 13 यात्री ट्रेनें रद्द हुई। जबकि 32 मेल व एक्सप्रेस ट्रेन को डायवर्ट किया गया। कुल 29 ट्रेन के आधे रास्ते रोका गया।
ये भी पढे़ं- किसानों के बाद अब पूर्व सैनिकों ने घेरा रेलवे ट्रैक, One Rank One Pension की मांग को लेकर शुरू किया प्रदर्शन
15 गुड्स ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया, जबकि 35 गुड्स रेक्स को रास्ते में रोका गया। इनमें 11 ट्रेन को चंडीगढ़ वाया अमृतसर रवाना किया गया।
इस दौरान चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर की संख्या लगातार बढ़ती रही। ऐसे में शुक्रवार को पूरा दिन रेलवे स्टेशन यात्रियों से भरा रहा। यही नहीं अमृतसर से दिल्ली जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस को वाया चंडीगढ़ होकर दिल्ली भेजा गया। कुल मिलाकर 94 ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।