Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hoshiarpur दौरे पर कैबिनेट मंत्री जिंपा, कहा- लोगों को बेहतर मिले स्वास्थ्य सुविधाएं यही पंजाब सरकार का लक्ष्य

    By Parveen Kumari Edited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Fri, 01 Dec 2023 02:32 PM (IST)

    लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना पंजाब सरकार का लक्ष्य है। जिस दिशा में बड़ी तेजी से कार्य चल रहा है। लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए स्वास्थ्य विभाग को पहले से ज्यादा मजबूत बनाया जा रहा है। उक्त बात कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रह्म शंकर जिंपा ने सिविल अस्पताल होशियारपुर में अलग-अलग वार्डों के दौरे के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते कही।

    Hero Image
    लोगों को बेहतर मिले स्वास्थ्य सुविधाएं यही पंजाब सरकार का लक्ष्य: कैबिनेट मंत्री जिंपा

    जागरण टीम, होशियारपुर। लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं (Health facility) प्रदान करना पंजाब सरकार (Punjab Government Target) का लक्ष्य है। जिस दिशा में बड़ी तेजी से कार्य चल रहा है। लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए स्वास्थ्य विभाग को पहले से ज्यादा मजबूत बनाया जा रहा है। उक्त बात कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रह्म शंकर जिंपा (Brahm Shankar Jimpa) ने सिविल अस्पताल होशियारपुर में अलग-अलग वार्डों के दौरे के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते कही। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया

    इस दौरान उन्होंने सिविल अस्पताल में दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा भी लिया। इस मौके पर उनके साथ मेयर सुरिंदर कुमार, डिप्टी मेयर रंजीता चौधरी, सिविल सर्जन डा. बलविंदर कुमार डुमाणा, एसएमओ डॉ. स्वाती शीमार, डा. मनमोहन सिंह, सतवंत सिंह सियाण व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल में मरीजों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाएं संतोषजनक थी। इससे पहले उन्होंने अस्पताल में लगे रक्तदान कैंप में जाकर रक्तदानियों का हौसला भी बढ़ाया। 

    सिविल सर्जन को दिए निर्देश

    कैबिनेट मंत्री ने इस दौरान मरीजों से बातचीत कर अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी भी हासिल की। उन्होंने बताया कि होशियारपुर में सरकारी मेडिकल कालेज खुलने जा रहा है। जिसके खुलने से न सिर्फ होशियारपुर बल्कि आस-पास के जिले के लोगों को बहुत बड़ी सुविधा मिलेगी। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए कहा कि जिले के सरकारी अस्पतालों में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाए। 

    पंजाब सरकार मरीजों को अच्छी सुविधाएं देने के लिए वचनबद्ध

    उन्होंने अस्पताल में मरीजों को निश्शुल्क दवाई देने की बात की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार सरकारी अस्पतालों में मरीजों को अधिक से अधिक सुविधाएं देने के लिए वचनबद्ध है।

    Also Read: गुरदासपुर में दिलदहला देने वाली घटना, नवजात शिशु का निचला हिस्सा नौंचकर खा गए अवारा कुत्ते; गांव के लोगों के उड़े होश..