Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरदासपुर में दिलदहला देने वाली घटना, नवजात शिशु का निचला हिस्सा नौंचकर खा गए अवारा कुत्ते; गांव के लोगों के उड़े होश...

    गुरदासपुर के नबीपुर कॉलोनी में उस समय सनसनी फैल गई जब नवजन्मे बच्चे का भ्रूण मिला। हालांकि भ्रूण को कुत्तों द्वारा बुरी तरह से नोच खाया गया। भ्रूण के शरीर का निचला हिस्सा बुरी तरह से नोचे जाने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिया गया है।

    By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Fri, 01 Dec 2023 02:18 PM (IST)
    Hero Image
    नवजात शिशु का निचला हिस्सा नौंचकर खा गए अवारा कुत्ते

    संवाद सहयोगी गुरदासपुर। Dogs scratched newborn child in Gurdaspur:  गुरदासपुर में मानवता को झकझोंर कर देने वाला सामने आया है, जिसे सुनकर रूंह कांप उठेगी। दरअसल, गुरदासपुर के नबीपुर कॉलोनी में एक नवजात भ्रूण मिला।

    वीरवार को नबीपुर कॉलोनी में उस समय सनसनी फैल गई, जब नवजन्मे बच्चे का भ्रूण मिला। हालांकि भ्रूण को कुत्तों द्वारा बुरी तरह से नोच खाया गया। भ्रूण के शरीर का निचला हिस्सा बुरी तरह से नोचे जाने से उसकी मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिलीवरी के बाद छोड़ गए दो महीने का भ्रूण

    उधर थाना सदर की पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिया गया है। किसान नेता इंद्रपाल सिंह बैंस ने बताया कि गांव में कोई नौ महीने 2 दिन का भ्रूण डिलिवरी के बाद लावारिस हालत में सड़क किनारे छोड़ गए।

    जिसके बाद गांव घूम रहे अवारा कुत्ते भ्रूण को उठाकर एक गाड़ी के नीचे ले गए। जिसके बाद गांव के लोगों ने अवारा कुत्तों को देखा तो बच्चो को बचाने के लिए आगे आते हुए कुत्तों को भाग दिया।

    नोंच-नोंच कर खा गए नवजात का निचला हिस्सा

    मगर जब तक बच्चे को बचाया जाता, तब तक अवारा कुत्ते भ्रूण के नीचे वाला आधा हिस्सा नोच-नोच कर खा गए थे। जिस कारण उस बच्चे की मौत हो गई। बच्चे के अंग पैर बने हुए थे। उन्होंने कहा कि यह घटना बहुत ही शर्मनाक है। इस घटना ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है।

    अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि ये नवजात बच्चा लड़की है या लड़का। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि इस मामले की गहनता से जांच की जाए और जिसने भी यह घोर अपराध किया है, उसका पता लगाकर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि आगे से की भी ऐसा घटिया काम करने से पहले कई बार सोचे।

     यह भी पढ़ें- Gurdaspur News: NTA ने बढ़ाई JEE Main Session-1 की समयावधि, अब इस तारीख तक भर सकेंगे फॉर्म; ऐसे करें आवेदन

    पोस्टमार्टम के लिए भेजा

    उधर घटना की सूचना मिलने के बाद थाना सदर के प्रभारी अमनदीप सिंह पुलिस पार्टी सहित घटनास्थल पर पहुंचे। जिन्होंने गांव के लोगों से जानकारी हासिल करने के बाद मृतक भ्रूण को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेजा गया। 

    यह भी पढ़ें- Loksabha Election 2024: चंडीगढ़ सीट पर बढ़ी सरगर्मी; किरण खेर की टिकट पर संशय, कंगना और परिणीति में हो सकती है आर-पार की लड़ाई