डडवाल गोत्र की कुलदेवी का भंडारा कल
डडवाल गोत्र की कुलदेवी का वार्षिक भंडारा कल 17 मई को आयोजित किया जाएगा।

संवाद सहयोगी, दातारपुर : डडवाल गोत्र की कुलदेवी का वार्षिक भंडारा कल 17 मई को आयोजित किया जाएगा। सेवक प्रकाश सिंह डडवाल ने कहा कि रामपुर हलेड़ में मंगलवार को कुलदेवी का वार्षिक भंडारा आयोजित किया जाएगा। सत्संग प्रवचन होगा और समारोह में पूरे उत्तर भारत में रहने वाले डडवाल गोत्र के लोग शिरकत करेंगे। इस अवसर पर सुबह हवन यज्ञ किया जाएगा और ग्यारह बजे ध्वजारोहण किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।