Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    100 मीटर दौड़ में हरमनजोत सिंह और लवप्रीत कौर बने विजेता

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 28 Nov 2021 06:07 PM (IST)

    ज्ञानी करतार सिंह मेमोरियल स्टेडियम राजकीय महाविद्यालय में प्रतियोगिता करवाई गई।

    Hero Image
    100 मीटर दौड़ में हरमनजोत सिंह और लवप्रीत कौर बने विजेता

    संवाद सहयोगी, टांडा उड़मुड़ :

    ज्ञानी करतार सिंह मेमोरियल स्टेडियम राजकीय महाविद्यालय टांडा में अरविदर सिंह रिंकू की स्मृति में करवाई गई राज्य स्तरीय एथलेटिक मीट रविवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गई। एथलीट स्पो‌र्ट्स सेंटर टांडा कालेज के प्रभारी कोच कुलवंत सिंह, प्रदीप विर्ली, ओंकार सिंह धुग्गा, नवजोत जोहल, समिद्र कौर, चरणवीर सिंह चैरी, सनी जोहल, सतवीर सिंह, सतनाम सिंह की देखरेख में हुई इस मीट का उद्घाटन शिरोमणि अकाली दल संयुक्त के हलका इंचार्ज मनजीत सिंह दसूहा ने किया। जबकि विजेता खिलाड़ियों को मुख्य मेहमान वन्य, वन्य जीव और श्रम मंत्री पंजाब संगत सिंह गिलजियां ने इनाम वितरित किए। इस मौके 100 मीटर दौड़ में ओपन वर्ग में बटाला का हरमनजोत सिंह और खुजाला की लवप्रीत कौर विजेता रही। जबकि अंडर 19 वर्ग में चब्बेवाल का साहिलप्रीत सिंह, अंडर 14 वर्ग में गुरदासपुर का जगजीत सिंह और भोगपुर की वंदना और 17 साल वर्ग में होशियारपुर का निखिल प्रथम रहा। 200 मीटर अंडर 17 वर्ग में टांडा की तरनप्रीत कौर विजेता रही। शाट पुट अंडर 19 वर्ग में जालंधर का शुभकर्मण सिंह, डिस्कस थ्रो अंडर 17 में जौड़ा का भूपिदर सिंह, 3000 मीटर अंडर 19 में प्रियंका और पठानकोट का आभास, 1500 मीटर दौड़ में होशियारपुर की राजू, ओपन में लुधियाना का रणजोध सिंह और बंगा की इंदरजीत कौर, 400 मीटर दौड़ में अंडर 19 वर्ग में गुरदासपुर की संदीप कौर विजेता रहा। मुख्य मेहमान मंत्री गिलजियां ने विजेता खिलाड़ियों को इनाम देते हुए खेलों के प्रोत्साहन लिए प्रबंधकों के मिशन की सराहना की। इस मौके ओलंपियन हरी चंद, सुनीता रानी,कमलेश कौर, बलजीत सिंह, उषा रानी, मनजीत सिंह खालसा, देस राज डोगरा, कर्म सिंह जोहल, बलराज सिंह, सुखनिदर सिंह, गुरदेव सिंह, बाबी मालवा, दीपक सोंधी, गुरदयाल सिंह चौहान इत्यादि मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें