दुकान से बैटरी व सामान चोरी, लाखों का नुकसान
संवाद सहयोगी, दसूहा : राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर हाई अलर्ट के बावजूद गत रात सैनी आटो इलेक्ट्रिकल की दुक
संवाद सहयोगी, दसूहा : राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर हाई अलर्ट के बावजूद गत रात सैनी आटो इलेक्ट्रिकल की दुकान का शटर तोड़ एक लाख की बैटरियां व अन्य सामान चोरी कर लिया। इसके साथ ही बदधन इंजीनियरिंग वर्क्स का भी शटर तोड़ कर 7-8 हजार का स्क्रैप उड़ा लिया। इससे एक रात पहले ही पंजाब आटो रिपेयर की दुकान से 35 हजार रुपए की मोबिल आयल तथा अन्य सामान भी चोरी हुआ था और उसी दिन सैनी इलेक्ट्रिकल्स दुकान की छत को तोड़ कर चोरी करने की कोशिश की गई थी लेकिन चोर नाकाम रहे।
सैनी आटो के मालिक मलकीयत सिंह ने बताया कि अप्रैल में भी उसकी दुकान की छत तोड़कर चोरों ने 20 हजार का सामान चुराया था। इसके बाद 10 जून को 15 हजार की चोरी की व 27 जुलाई को चोरी की नाकाम कोशिश की। 28 जुलाई को वारदात को अंजाम देते एक लाख रुपये का माल चोरी करके ले गए। उन्होंने रोष जताते कहा कि प्रशासन को सूचना देने के बाद भी चोरी की घटनाएं जारी है।
जीटी रोड स्थित मनोज कुमार की दुकान से गत 14 जुलाई को ही चोरों ने लगभग पांच हजार का माल उड़ाया था। 26 जुलाई की रात ही शेरे पंजाब बूट हाउस के स्टाक रुम से लगभग 50 हजार के बूट भी उड़ाए गए। इनके अलावा नंदा करियाना स्टोर मुख्य बाजार, ऋषि राज मनियारी तथा दो हलवाइयों के अलावा एक पत्रकार का मोटरसाइकिल दिन दिहाड़े चोरी कर लिया गया। साथ ही वार्ड नंबर दो निवासी युवक मोंटी का मोटरसाइकिल भी घर के बाहर से ही चोरों ने उड़ा लिया।
जब हाई अलर्ट के दौरान ही चोरों ने तीन दुकानों के शटर तोड़ कर पुलिस को चुनौती दे दी है तो आम दिनों में क्या आलम होगा इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। इस संबध में एएसपी के मोबाइल पर फोन किया गया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।