Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कनेक्टिंग इंडिया तो क्या खुद ही कनेक्ट नहीं

    By Edited By:
    Updated: Sun, 18 Aug 2013 01:55 AM (IST)

    जागरण संवाद केंद्र, होशियारपुर

    बीएसएनएल का स्लोगन कनेक्टिंग इंडिया गांव बाड़ी खड्ड में तीन माह से बेमानी है। कनेक्टिंग इंडिया तो क्या इस गांव के लोग आपस में ही कनेक्ट नहीं हो पा रहे। इस परेशानी के बारे में 01886 कोड के 292 सीरीज के 291 से 295 तक के नंबरों के उपभोक्ताओं पदमजीत सिंह, ज्ञान सिंह, ठाकुर रणवीर सिंह, ठाकुर रघुवीर सिंह, ठाकुर रकेश कुमार आदि ने बताया कि तीन महीने से इनके ही नहीं, ज्यादातर गांववासियों के फोन नंबर खराब पड़े हैं। कई बार शिकायत किए जाने के बावजूद संचार निगम के कर्मचारी-अधिकारी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांववासियों ने बताया कि बिजली की समस्या के चलते गांव में लगा मोबाइल टावर अकसर बंद हो जाता है। गांव पहाड़ी क्षेत्र में होने के कारण यहां बस की सुविधा भी करीब 17 किलोमीटर दूर है। इसके चलते संपर्क करना और भी मुश्किल हो जाता है। उपभोक्ताओं ने कहा कि अगर उनकी मुश्किलों का जल्द हल न किया गया तो वह अपने कनेक्शन कटवाने के लिए मजबूर हो जाएंगे और अपने खराब फोनों के बावजूद अदा किए बिल का भुगतान वापस लेने के लिए भी संघर्ष करेंगे।

    इस संबंध में गढ़दीवाला टेलीफोन एक्सचेंज के एसडीओ सरूप सिंह ने कहा कि सीडीएमए सिस्टम के खराब होने से यह मुश्किल आई है, लेकिन जल्द ही इसका हल करने की पूरी कोशिश जारी है। वह कुछ दिनों में इसका हल किया जाएगा।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर