Punjab Accident News: बटाला में फॉर्च्यूनर की चपेट में आने से दो लोगों की मौत, आरोपी गिरफ्तार
पंजाब के बटाला में दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई। एक फॉर्च्यूनर गाड़ी ने सड़क किनारे खड़ी एक महिला और उसके ड्राइवर को टक्कर मार दी जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है।

संवाद सहयोगी, बटाला। थाना सिविल लाइन बटाला के अधिकार क्षेत्र बाइपास बटाला के गुरू नानक कोल्ड स्टोर के निकट सड़क किनारे खड़ी एक महिला तथा उसके ड्राइवर को एक फार्च्यूनर चालक द्वारा टक्कर मारने से दोनों की मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने महिला के भाई के बयानों पर फॉर्च्यूनर चालक पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला
इस संबंध में जानकारी देते हुए एएसआई सुखराज सिंंह ने बताया कि हरमनदीप सिंह पुत्र सुखविन्द्र सिंह वासी गांव जंंड थाना दसुआ ने पुलिस के दिए अपने बयानों में कहा कि उसकी बहन पुखराज कौर पत्नी समरजीत सिंह वासी अटारी अपनी कार नंबर पीबी 07 बीजे 2792 स्फिट पर ड्राइवर गुरपाल सिंह पुत्र दर्शन सिंह वासी गांव दवाखड़ी अब वासी गांव मीरपुर के साथ अमृतसर की ओर से आ रहे थे।
पुलिस ने फॉच्यूनर चालक को किया गिरफ्तार
यह लोग जब गुरू नानक कोल्ड स्टोर नजदीक बाइपास बटाला वह कार के बाहर खड़े थे कि अवतार सिंह पुत्र महाबीर सिंह वासी ढिल्वां अपनी फॉरच्यूनर गाड़ी नंबर पीबी 08 एफ एच 0002 को लापरवाही से चला रहा था ओर उसने सड़क किनारे खड़े उक्त दोनों को टक्कर मार दी जिससे दोनें की मौके पर मौत हो गई।
इस संबंध में थाना सिविल लाइन की पुलिस ने आरोपी कार चालक अवतार सिंह को गिरफ्तार कर उस पर मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें- बठिंडा में मकान बेचने के नाम पर 24 लाख की ठगी, आरोपियों ने ऐसे दिया झांसा; दो के खिलाफ केस दर्ज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।