Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरदासपुर में भी पाकिस्तान के दो जासूस गिरफ्तार, ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी लीक करने का आरोप

    Updated: Mon, 19 May 2025 02:08 PM (IST)

    गुरदासपुर (Punjab News) में पुलिस ने जासूसी विरोधी अभियान में दो लोगों को गिरफ्तार किया है जिन पर संवेदनशील सैन्य जानकारी लीक करने का आरोप है। डीजीपी गौरव यादव के अनुसार सुखप्रीत सिंह और करणबीर सिंह ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी गोपनीय जानकारी साझा कर रहे थे। उनके संबंध पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से बताए जा रहे हैं। आरोपियों के पास से मोबाइल फोन और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

    Hero Image
    प्रस्तूतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है।

    जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। पंजाब (Punjab News) के गुरदासपुर जिले में पुलिस ने एक महत्वपूर्ण जासूसी विरोधी अभियान के तहत में संवेदनशील सैन्य जानकारी लीक करने में शामिल दो आरोपितों को गिरफ्तार करके राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने के प्रयास को विफल कर दिया है। यह जानकारी डीजीपी गौरव यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑपरेशन सिंदूर से संबंधित जानकारी लीक करने का आरोप 

    डीजीपी गौरव यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वसनीय खुफिया सूचना मिली थी कि आरोपित सुखप्रीत सिंह पुत्र गुरमीत सिंह निवासी आदियां और करणबीर सिंह पुत्र गुरमेल सिंह निवासी चंदूवडाला ऑपरेशन सिंदूर से संबंधित गोपनीय जानकारी साझा करने में लगे हुए थे।

    यह भी पढ़ें- PAK दूतावास में दोस्ती, आसानी से मिला पाकिस्तान-चीन का वीजा... जांच एजेंसी को ज्योति पर क्यों हुआ शक

    इस जानकारी में पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में सेना की आवाजाही और प्रमुख रणनीतिक स्थानों की जानकारी शामिल थी। दोनों के संबंध पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ हैं।

    आरोपियों के कब्जे से 3 मोबाइल और 8 जिंदा कारतूस हुए बरामद

    पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके मोबाइल फोन की फॉरेंसिक जांच से खुफिया सूचनाओं की पुष्टि हुई है। पुलिस टीम ने उनके कब्जे से 3 मोबाइल फोन और 8 जिंदा कारतूस (30 बोर) भी बरामद किए हैं।

    प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि आरोपित आईएसआई संचालकों के सीधे संपर्क में थे और उन्होंने भारतीय सशस्त्र बलों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी उन्हें भेजी थी।

    आरोपितों के खिलाफ पुलिस थाना दोरांगला में गोपनीयता अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच जारी है। जांच के दौरान और भी अहम खुलासे हो सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- पाकिस्तान ने स्वर्ण मंदिर को बनाया था निशाना, भारतीय सेना ने यूं फेल किया मिसाइल अटैक; दिखाया Live डेमो