Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    PAK दूतावास में दोस्ती, आसानी से मिला पाकिस्तान-चीन का वीजा... जांच एजेंसी को ज्योति पर क्यों हुआ शक

    Updated: Mon, 19 May 2025 11:31 AM (IST)

    हिसार की ज्योति मल्होत्रा (Jyoti Malhotra) पर पाकिस्तानी जासूसी का शक गहराता जा रहा है। दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन में उसकी दोस्ती और पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों से संपर्क थे। उसे आसानी से पाकिस्तान और चीन का वीजा मिल गया और वह लग्जरी जीवन जी रही थी। जांच एजेंसियों को इन सब बातों पर शक हुआ जिसके बाद वह रडार पर आ गई।

    Hero Image
    पाकिस्तानी जासूसी के आरोप में पकड़ी गई ज्योति मल्होत्रा। फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम

    जागरण संवाददाता, हिसार। पाकिस्तानी जासूसी के आरोप में पकड़ी गई ज्योति मल्होत्रा (Jyoti Malhotra) पर देश की जांच एजेंसी का शक तेजी से गहरता जा रहा था। इसकी एक-दो वजह नहीं थी। ज्योति के पाकिस्तान हाई कमिशन दिल्ली में दोस्ती के साथ पाकिस्तान के सेना व आला अधिकारियों से संपर्क थे। उसके

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ पाक और चीन का वीजा उसको तुरंत मिल गया, जबकि लोगों को आसानी से वीजा नहीं मिलते हैं। इसके अलावा लग्जरी लाइफ भी जी रही थी। इन सभी चीजों के चलते जांच एजेंसियों का शक ज्योति पर हुआ और वह रडार पर आ गई।

    आसानी से मिला पाकिस्तान और चीन का वीजा

    न्यू अग्रसेन कॉलोनी निवासी ज्योति मल्होत्रा ने कोरोना काल के आसपास अपनी यूट्यूब चैनल शुरू किया था। शुरुआत में वह लोकल वीडियो डालती। शहर से बाहर निकली, तो वह देश के मंदिरों के साथ बाहरी देशों में जानी लगी। 2023 के बाद जब उसके पाकिस्तान से रिश्ते अच्छे हुए तो उसकी दोस्ती भी बढ़ गई।

    यह भी पढ़ें- 8 साल से ISI के लिए जासूसी करता था नोमान, दिलशाद मिर्जा ने दी थी ट्रेनिंग; 2017 में अवैध रूप से गया था पाकिस्तान

    पाकिस्तान के साथ उसको एक साथ चीन का भी वीजा आसानी से मिल गई। भारत के साथ चीन और पाकिस्तान के संबंध का सभी को पता होने बावजूद आसानी से वीजा मिलना भी ज्योति को जांच एजेंसी के रडार पर ले आया। उसके बाद पाक में जाकर ज्योति ने उस देश को बेहतर दिखाने की कसर भी नहीं छोड़ी।

    वह भारतीय की नजर में वहां के हालात बेहतर बताने में लगी थी। ज्योति की पाकिस्तान हाई कमिशन के दानिश से नजदीकियों ने जांच एजेंसियों के शक को ज्यादा गहरा कर दिया। उससे बातचीत के साथ उससे मिलने आना भी सभी को खटकता रहा।

    लग्जरी लाइफ भी शक की वजह

    जांच एजेंसी के सामने ज्योति की लग्जरी लाइफ जब आई तो वह भी चौक गए। हाल ही में वह बाली गई जहां पर वह मस्ती कर रही थी। टूर पर खर्च होने वाली राशि से ज्यादा पैसा ज्योति उड़ाती थी।

    बताया जाता है कि हाल ही में जब वह बाली गई, तो उसके साथ पाकिस्तान का एक अधिकारी था। वहीं , दूसरी तरफ पाकिस्तान में वह पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरीयम नवाज शरीफ तक आसानी तक पहुंच गई।

    यह भी पढ़ें- Jyoti Malhotra: ज्योति मल्होत्रा का पहलगाम कनेक्शन! Operation Sindoor के दौरान ISI के संपर्क में थी यूट्यूबर