भारत-पाक तनाव के बीच सेना मूवमेंट की वीडियो बनाने वाले फायज हुसैन समेत दो गिरफ्तार; मोबाइल में मिला पाकिस्तानी नंबर
गुरदासपुर जिले के तिब्बड़ी छावनी के पास सेना की गतिविधियों का वीडियो बनाते हुए दो संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया गया है। भारत-पाक सीमा पर तनाव के दौरान मिलिट्री इंटेलिजेंस ने उन्हें पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया। दोनों उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के रहने वाले हैं और उन पर ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। जिले की तिब्बड़ी सैनिक छावनी के पास सेना हलचल की वीडियो की तस्वीरें खींचते हुए दो संदिग्ध नौजवानों को मिलेट्री इटेंलिजेंस ने काबू किया है। यह घटना नौ मई की है, जब भारत-पाक में जंग जैसे नाजुक हालात बने हुए थे। उन्हें बाद में थाना पुरानाशाला की पुलिस के हवाले कर दिया। जहां उनके खिलाफ गंभीर आरोप में मामला दर्ज किया गया।
गिरफ्तार किए गए प्रवासी युवकों की पहचान फायज हुसैन पुत्र साजिद शाह और बब्लू पुत्र बदलू शाह के रूप में हुई है। दोनों का संबंध उत्तर प्रदेश के जिला बरेली के मीरगंज क्षेत्र में आने वाले गांव जफरवाल से है। जानकारी के अनुसार, दोनों युवकों ने नवां शाला क्षेत्र में छावनी के पास नारियल बेचने काम करता थे। मिलेट्री इंटेलिजेंस ने उन्हें सेना गतिविधियों की वीडियो बनाते और फोटो खींचते हुए पकड़ा।
दोनों आरोपियों को भेजा केंद्रीय जेल
उनके मोबाइल में सेना मूवमेंट की वीडियोज और कुछ पाकिस्तानी नंबर भी मिले। जिसके बाद उन्हें पुरानाशाला पुलिस के हवाले कर दिया।
थाना पुरानाशाला के एसएचओ दीपिका ने बताया कि थाने में ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट 1923 की धारा 3 और 4 के अधीन मामला दर्ज किया गया है। अदालती कार्रवाई करने के बाद दोनों को केंद्रीय जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें- Punjab News: अग्निवीर आकाशदीप सिंह जम्मू में हुए बलिदान, सिख रेजीमेंट में थे तैनात; गांव में शोक की लहर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।