Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: अग्निवीर आकाशदीप सिंह जम्मू में हुए बलिदान, सिख रेजीमेंट में थे तैनात; गांव में शोक की लहर

    पंजाब के फरीदकोट जिले के गांव कोठे चहल निवासी अग्निवीर आकाशदीप सिंह जम्मू में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। 22 वर्षीय आकाशदीप सिंह सिख रेजिमेंट में तैनात थे और हाल ही में छुट्टियां बिताकर वापस ड्यूटी पर लौटे थे। उनके बलिदान की खबर से गांव में शोक की लहर है। उनका पार्थिव शरीर शुक्रवार को गांव पहुंचेगा।

    By Jagran News Edited By: Suprabha Saxena Updated: Thu, 15 May 2025 06:15 PM (IST)
    Hero Image
    जम्मू में बलिदान हुए अग्निवीर आकाशदीप सिंह

     जागरण संवाददाता, फरीदकोट। जिले के गांव कोठे चहल निवासी अग्निवीर का जम्मू में बलिदान हो गए है। इस खबर के आने के बाद गांव व क्षेत्र में शोक की लहर है। जानकारी के अनुसार कोठे चहल निवासी अग्निवीर आकाशदीप सिंह पुत्र बलविंदर सिंह गुरुवार सुबह जम्मू में ड्यूटी के दौरान बलिदान हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पौने दो वर्ष पूर्व बतौर अग्निवीर सेना में भर्ती हुए थे आकाशदीप

    आकाशदीप सिंह 22 साल के थे। वह लगभग पौने दो वर्ष पूर्व बतौर अग्निवीर सेना में भर्ती हुए थे। आकाशदीप सिंह सिख रेजिमेंट में तैनात था और उसकी पोस्टिंग जम्मू में थी। गत 20 अप्रैल को अपनी छुट्टियां समाप्त करके ड्यूटी पर वापिस गए थे। उनकी गत देर शाम ही अपनी मां से बात हुई थी। लेकिन आज सुबह उनके बलिदान की सूचना आ गई। आकाशदीप का पार्थिव शरीर शुक्रवार को गांव में पहुंचेगा। उसके उपरांत उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

    गांव व क्षेत्र में शोक की लहर

    गांव व क्षेत्र में शोक की लहर है। इस संबंध में पंजाब विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां द्वारा दुखी परिवार के प्रति शोक व्यक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि बलविंदर सिंह उनके पुराने साथी हैं और इस दुख की घड़ी में वे उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि वे परमात्मा के चरणों में प्रार्थना करते हैं कि वे बलविंदर सिंह और पूरे परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

    यह भी पढ़ें- Punjab News: फगवाड़ा में सूडानी छात्र की चाकूओं से गोदकर हत्या, अन्य साथी घायल; केस दर्ज