Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'नाला पार कर लो एक शराब की बोतल देंगे', शरारती लड़कों ने बुजुर्ग से लगाई शर्त; इसके बाद तैरता हुआ मिला शव

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 07:42 PM (IST)

    फतेहगढ़ चूड़ियां के गांव मोहलोवाली में 75 वर्षीय बुजुर्ग की छप्पड़ में डूबने से मौत हो गई। कुछ युवाओं ने बुजुर्ग से छप्पड़ पार करने पर शराब देने की शर्त लगाई थी। शर्त के चलते बुजुर्ग पानी में कूद गया और डूब गया। एनडीआरएफ की टीम ने चार घंटे बाद शव निकाला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    शराब के लालच में बुजुर्ग छप्पड़ में कूदा, डूबने से मौत (सांकेतिक तस्वीर)

    संवाद सूत्र, फतेहगढ़ चूड़ियां। पुलिस थाना कोटली सूरत मल्ली के तहत आते गांव मोहलोवाली में बुधवार रात एक 75 वर्षीय बुजुर्ग की गांव के छप्पड़ में डूबने से मौत हो गई। गांव के कुछ शरारती किस्म के युवाओं ने बुजुर्ग के सामने शर्त रखी थी कि अगर वे छप्पड़ पार कर गए तो शराब की बोतल देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुजुर्ग छप्पड़ में कूद तो गया, लेकिन निकल नहीं सका। बुजुर्ग की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीमों को बुलाया गया था, जिन्होंने करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद बुजुर्ग का शव छप्पड़ से निकाला। मौके पर पहुंची थाना कोटली सूरत मल्ली की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

    इस संबंधी में जानकारी देते मृत बुजुर्ग गुरमेल सिंह की बहू राज और भतीजे सैमुयल मसीह ने बताया कि गांव के कुछ शरारती किस्म के युवाओं ने गुरमेल से शर्त लगाई कि अगर वे छप्पड़ पार कर गए तो शराब देंगे। आरोपितों के कहने पर बुजुर्ग ने छप्पड़ में छलांग लगा दी, लेकिन पानी ज्यादा होने के कारण वह डूब गया। इसके बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। उन्होंने तुरंत मामले की सूचना थाना कोटली सूरत मल्ली की पुलिस को दी।

    चार घंटे की मशक्कत के बाद निकाला गया शव

    पुलिस ने एनडीआरएफ की टीमों को मौके पर बुलाया, जिन्होंने काफी मशक्कत के बाद गुरमेल का शव छप्पड़ में से बाहर निकाला। एनडीआरएफ के अधिकारी विपन कुमार तिवाड़ी ने बताया कि गुरदासपुर में आई बाढ़ के कारण वे गांव शाहपुर जाजन के गुरुद्वारा साहिब में रह रहे हैं।

    ये भी पढ़ें: मीरजापुर में तस्‍करों ने छोड़ी तो बेवड़ों में लूट मच गई, नहर किनारे म‍िली सैकड़ों पाउच देशी शराब, देखें वीड‍ियो...

    इस दौरान पटवारी इंद्रजीत सिंह ने उन्हें फोन पर बताया कि गांव मोहलोवाली के छप्पड़ में एक बुजुर्ग डूब गया है। इस पर उनकी टीम तुरंत मौके पर पहुंची और करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद शव को छप्पड़ से बाहर निकाल कर परिवार के हवाले किया गया।

    उधर, मौके पर पहुंचे थाना कोटली सूरत मल्ली के एसएचओ लखविंदर सिंह ने बताया कि बुजुर्ग के स्वजन के बयान दर्ज कर दो आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।