Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में खत्म हो गया पुलिस का खौफ? वैशाली के बाद जमुई में महिला दारोगा की पिटाई

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 01:09 PM (IST)

    जमुई के बरहट थाना क्षेत्र के कद्दूआतरी गांव में अवैध शराब निर्माण की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया जिसमें एसआई उर्मिला कुमारी और शुभम झा समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से पुलिस पर हमला किया। पुलिस ने 13 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

    Hero Image
    जमुई में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला

    संवाद सूत्र, बरहट(जमुई)। बरहट थाना क्षेत्र के कद्दूआतरी गांव में शुक्रवार को अवैध देशी शराब निर्माण की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने लाठी डंडे से हमला कर दिया। इस दौरान छापेमारी का नेतृत्व कर रहे एसआई उर्मिला कुमारी और शुभम झा सहित कई पुलिसकर्मी को चोट लगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अचानक हुए हमले से अफरातफरी मच गई।कई पुलिसकर्मियों ने छिपकर जान बचाई। घटना की जानकारी थाने को दी गई और अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पत्थरबाजी करने के 13 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

    महिला दारोगा सहित दो दारोगा के साथ जवानों के साथ मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से ग्रामीणों ने दरोगा और अन्य जवानों के साथ लाठी डंडे से पीटा है।

    वीडियो में ग्रामीणों द्वारा पुलिस के जवान का हथियार भी छीनने का प्रयास किया जा रहा है।वहीं दरोगा शुभम झा को खदेड़ कर लाठी डंडे से पिटाई किया गया है।जबकि महिला दरोगा इस अचानक हमले से रोते हुए मम्मी मम्मी कहते हुए दिखाई दे रही है।

    क्या है पूरा मामला

    दरअसल बरहट थाने पुलिस को कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि कद्दूआतरी गांव में मनोज बेसरा के घर बड़ी मात्रा में महुआ शराब का निर्माण हो रहा है।सूचना के बाद थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने एसआई उर्मिला कुमारी और शुभम झा के साथ जवानों को छापेमारी करने भेजा।

    पुलिस द्वारा मनोज बेसरा के घर बड़े बड़े प्लास्टिक के ड्रम में फूला जावा महुआ को बरामद किया।जिसके बाद पुलिस द्वारा फुले जावा महुआ को नष्ट किया जा रहा था।इसी बात को लेकर ग्रामीण उग्र हो गए।और पुलिस पर लाठी डंडे से हमला कर दिया।

    ग्रामीणों ने कहा

    ग्रामीण अनिता देवी,आरती देवी,धन्नी देवी, बालदेब सोरेन,शिवलाल मुर्मू आदि ने बताया कि कर्मा पर्व की समाप्ति को लेकर सभी जुटे हुए थे।इस दौरान पुलिस द्वारा महिलाएं और बच्चे के साथ मारपीट करने लगे।जब उन्हें रोका गया तो पुरुषों के साथ भी मारपीट करने लगे और जेल में बंद कर देने की धमकी देने लगे।

    इस दौरान पुलिस ने घर में रखे पैसे और जेवर को भी ले लिया गया।पुलिस हमेशा ही हम लोगों को परेशान करते रहती है। बताया कि पुलिस द्वारा जबरन रात के अंधेरे में घुसकर 13 निर्दोष लोगों को पकड़ कर ले गई है।पुलिस अगर उन लोगों को नहीं छोड़ती है तो हम लोग प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner