Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: बम ब्लास्ट के बाद पाकिस्तान से सटे बॉर्डर पर रेड अलर्ट, इलाका सील; BSF जवानों ने किसानों से की बात

    पंजाब के गुरदासपुर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ के जवान सोहन सिंह बुधवार को घायल हो गए। कंटीली तार के पार देश विरोधी तत्वों की ओर से लगाई गई माइन में से एक बम फटने से यह हादसा हुआ। इसके बाद बीएसएफ ने पूरे इलाके में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। इलाके की तलाशी ली जा रही है और किसानों को सीमा पार जाने से मना किया गया है।

    By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Thu, 10 Apr 2025 06:40 PM (IST)
    Hero Image
    Punjab News: बम ब्लास्ट के बाद पाकिस्तान से सटे बॉर्डर पर रेड अलर्ट।

    संवाद सहयोगी, कलानौर। बीएसएफ के सेक्टर गुरदासपुर की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ की 58 बटालियन की बीओपी चौंतरा के इलाके में कंटीली तार के पार देश विरोधी तत्वों की ओर से लगाई गई माइन में से एक बम फटने से बुधवार को बीएसएफ का जवान सोहन सिंह जख्मी हो गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंटीली तार के पार हुए बम धमाके के बाद बीएसएफ ने वीरवार को पाकिस्तान के साथ सटी पूरी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रेड अलर्ट जारी कर दिया है।

    इसके अलावा बम ब्लास्ट वाले इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। बीएसएफ की ओर से खोजी कुत्तों की मदद से इलाके की जांच की जा रही है। इसके अलावा इलाके में मिले दो अन्य बम भी डिफ्यूज कर दिए गए हैं। फिलहाल ब्लास्ट वाले इलाके में किसानों के जाने पर पाबंदी लगा दी गई है।

    किसानों को तुरंत सूचना देने को कहा

    वहीं, वीरवार को गुरदासपुर से सटी पाकिस्तान सीमा पर सारा दिन सर्च अभियान के कारण किसी भी किसान को कंटीली तार के पार नहीं जाने दिया गया। बीएसएफ के सेक्टर गुरदासपुर के तहत आती विभिन्न बटालियनों के अधिकारियों की ओर से कंटीली तार के पार पकी गेहूं की फसल को देखने जाने वाले किसानों व मजदूरों की गहनता के साथ चेकिंग की जा रही है।

    बीएसएफ के जवान किसानों के साथ बैठकें कर उन्हें कंटीली तार के पार स्थित खेतों में कोई भी संदिग्ध वस्तु दिखाई देने पर तुरंत सूचना देने के लिए कह रहे हैं। सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी के कारण कंटीली तार के पार पकी फसल की कटाई को लेकर किसानों की चिंता बढ़ गई है।

    वहीं बीएसएफ अधिकारियों का कहना है कि बीएसएफ सीमा पर पूरी तरह से चौकस है। किसानों को गेहूं की कटाई में पूरा सहयोग दिया जाएगा। सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद किसानों को जवानों के साथ कंटीली तार के पार जाने की अनुमति दे दी जाएगी।

    सुरक्षा एजेंसियां चिंतित

    बुधवार रात को कंटीली तार के पार भारत-पाक आईबी के पास तीन बम पाए जाने के कारण बीएसएफ और विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ गई है। हालांकि बीएसएफ जवानों के बयान पर पुलिस थाना दोरांगला में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

    वहीं बीएसएफ के सूत्रों के अनुसार ये बम पाकिस्तान में बैठे देश विरोधी तत्वों ने लगाए थे। इसे लेकर विभिन्न टीमें बनाकर हर पहलु से मामले की जांच की जा रही है। उधर, बीएसएफ के अधिकारी इस मामले में ज्यादा जानकारी देने से इंकार कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- 'अमृतसर में कोई भी सड़क कच्ची नहीं रहने दी जाएगी', कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह का बड़ा एलान