Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अमृतसर में कोई भी सड़क कच्ची नहीं रहने दी जाएगी', कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह का बड़ा एलान

    Updated: Thu, 10 Apr 2025 05:42 PM (IST)

    कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने अमृतसर में 1.50 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले विभिन्न गांवों के संपर्क मार्गों का शिलान्यास किया। जंडियाला गुरु हलके में 11 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली अलग-अलग गांवों की संपर्क सड़कों के लिए भी नींव रखी गई। उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ-साथ गांवों को जोड़ने वाली सड़कों का काम भी युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।

    Hero Image
    ईटीओ ने जंडियाला गुरु में संपर्क सड़कों की रखी नींव

    संवाद सहयोगी, अमृतसर। कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने वीरवार को 1.50 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले विभिन्न गांवों के संपर्क मार्गों का नींव पत्थर रखा। जंडियाला गुरु हलके में 11 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली अलग-अलग गांवों की संपर्क सड़कों के नींव पत्थर रखे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधानसभा क्षेत्र में कोई भी सड़क कच्ची नहीं रहने दी जाएगी- हरभजन सिंह

    इस अवसर पर हरभजन सिंह ने कहा कि आपने विश्वास करके आम आदमी पार्टी को सत्ता सौंपी है और अब हमारा कर्तव्य है कि हम आपकी उम्मीदों पर खरा उतरें। उन्होंने कहा कि शिक्षा व स्वास्थ्य के साथ-साथ गांवों को जोड़ने वाली सड़कों का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है तथा विधानसभा क्षेत्र में कोई भी सड़क कच्ची नहीं रहने दी जाएगी।

    अधिकारियों को जल्द काम खत्म करने करे निर्देश

    हरभजन सिंह जंडियाला गुरु विधानसभा क्षेत्र के निजामपुरा, मक्खनविंडी, छीना, धरदियो, उस्मा, उदोनंगल, खेला और पल्ला गांवों में बनने वाली सड़कों का शिलान्यास किया और अधिकारियों को यह कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। ईटीओ ने कहा कि इनमें से अधिकांश मार्ग ऐसे हैं जो पहले कभी नहीं बने थे।

    बजट में इस काम के लिए रिजर्व की गई थी धनराशि

    मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान पंजाब के गांवों के परिवेश को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इस वर्ष के बजट में इस कार्य के लिए धनराशि रिजर्व की गई है। उन्होंने कहा कि गांवों की सड़कें बनाई जा रही हैं, गांवों के तालाबों की सफाई का काम गेहूं की कटाई के साथ शुरू हो जाएगा और गांवों में कूड़े की समस्या का समाधान किया जाएगा।

    इसके अलावा खेल स्टेडियम का निर्माण युद्ध स्तर पर किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे पार्टी स्तर से ऊपर उठकर पंजाब सरकार द्वारा करवाए जा रहे इन कार्यों को पूरा करें तथा अपने-अपने गांवों में स्वच्छ वातावरण बनाएं।