Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab: पाक की घुसपैठ की कोशिश एक बार फिर नाकाम, BSF के जवानों ने ड्रोन पर की फायरिंग; चलाया गया सर्च अभियान

    Pakistan Infiltration Attempt भारतीय क्षेत्र में घुस रहे पाकिस्‍तानी ड्रोन पर बीएसएफ जवानों ने फायरिंग की। इस दौरान बॉर्डर से संबंधित गांव में ड्रोन संबंधी अनाउंसमेंट भी की गई। गांव के लोगों को कहा कि ड्रोन संबंधी बीएसएफ या फिर पंजाब पुलिस को जानकारी देने वाले को इनाम दिया जाएगा। सर्च ऑपरेशन में भी कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है।

    By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Thu, 14 Sep 2023 08:13 PM (IST)
    Hero Image
    पाक की घुसपैठ की कोशिश एक बार फिर नाकाम

    डेरा बाबा नानक, संवाद सहयोगी: बुधवार की रात को भारतीय क्षेत्र में घुस रहे पाकिस्‍तानी ड्रोन को बीएसएफ के जवानों ने मार गिराया। बीएसएफ ने एक बार फिर पाक की नापाक कोशिश नाकाम कर दी।

    फायरिंग कर दागे दो रोशनी बम

    जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात को 10:30 बजे के करीब बीएसएफ के सेक्टर गुरदासपुर की 27 बटालियन की बीओपी रोसा पर तैनात जवानों ने भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहे पाक ड्रोन पर फायरिंग की। साथ ही दो रोशनी बम भी दागे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: जालंधर में उद्योगपतियों से मिलनी के दौरान बोले CM मान, कहा- 'इंडस्ट्री के लिए क्या करना है सपने में आता है'

    नहीं हुई कोई गैर वस्‍तु प्राप्‍त

    इस घटना की सूचना मिलने पर बीएसएफ की 27 बटालियन के कमांडेंट मान सिंह, धंजय सिंह चौहान के अलावा पुलिस थाना कलानौर के डीएसपी गुरविंदर सिंह व मेजर सिंह, बीएसएफ और पुलिस के जवानों ने संबंधित इलाके में पहुंचकर संयुक्त तौर पर सर्च अभियान चलाया गया।

    यह भी पढ़ें: Crime News: श्री मुक्तसर साहिब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नशा तस्कर का घर किया सीज

    मगर कुछ भी गैर वस्तु प्राप्त नहीं हुई। इस दौरान बॉर्डर से संबंधित गांव में ड्रोन संबंधी अनाउंसमेंट भी की गई। गांव के लोगों को कहा कि ड्रोन संबंधी बीएसएफ या फिर पंजाब पुलिस को जानकारी देने वाले को इनाम दिया जाएगा।