Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurdaspur News: किसान मजदूर संर्घष कमेटी 22 फरवरी से करेगी गुरदासपुर में रेल रोको आंदोलन शुरू

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Mon, 20 Feb 2023 10:19 AM (IST)

    पंजाब के बटाला में किसान मजदूर संर्घष कमेटी 22 फरवरी से गुरदासपुर में रेल रोको आंदोलन शुरू करेगी। किसान मजदूर संर्घष कमेटी के राज्स सचिव सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि बटाला में किसानों की तरफ से 29-30 जनवरी को बटाला में रेल रोकों अंदोलन शुरू किया गया था।

    Hero Image
    किसान मजदूर संर्घष कमेटी 22 फरवरी से करेगी गुरदासपुर में रेल रोको आंदोलन शुरू

    जागरण संवाददाता,बटाला: किसान मजदूर संर्घष कमेटी की तरफ से कल गुरदासपुर में आनिश्चित कालीन रेल रोको अंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है। संर्घष कमेटी का कहना है कि भारत माला प्रोजेक्ट के तहत निकलने वाले नेश्नल हाईवे के लिए अधिग्रहित जमीनों का एक जैसे मुआवजे, गन्ने के बकाया पैसे, किसान मोर्चे के दौरान शहीद किसानों के परिवारों को नौकरी और मुआवजे सहित अन्य मुद्दों को लेकर सरकार और प्रशासन के नकारातमक रवईए को लेकर रेल रोको अंदोलन शुरू किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: आपरेशन सील के तहत 19 इंटर स्टेट नाके लगाए, दूसरे राज्यों से जिले में प्रवेश करने वाले वाहनों की ली तलाशी

    किसान मजदूर संर्घष कमेटी के राज्स सचिव सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि बटाला में किसानों की तरफ से 29-30 जनवरी को बटाला में रेल रोकों अंदोलन शुरू किया गया था। जिस दौरान प्रशासन की तरफ से 15 दिनों में मांगों को लागू करने का आश्वासन देने के बाद अंदोलन खतम किया गया था। लेकिन इसके बावजूद भी मांगों पर सरकार की तरफ से कोई विचार नहीं किया गया।

    यह भी पढ़ें: Gurdaspur News: बीएसएफ ने पाकिस्तानी ड्रोन को फायरिंग कर मार गिराया, चार पेकेट हेरोइन बरामद

    जिसे लेकर कमेटी की तरफ से फैसला लिया गया है कि अब गुरदासपुर में 22 फरवरी से अनिश्चित कालीन रेल रोको अंदोलन शुरू किया जाएगा। इसके लिए किसानों के साथ मीटिंगे हो चुकी है और राज्य भर से किसान ट्रैक्टर-ट्राली लेकर बच्चे, महिलाएं और बजुर्ग इस अंदोलन में शामिल होने के लिए पहूंचेंगे। इस दौरान लखविंदर सिंह, अमारदीप सिंह, सविंदर सिंह, गुरदेव सिंह, गुरभेज सिंह भी शामिल थे।