Punjab News: फिर दिखी पाक की नापाक हरकत, सीमा पर नजर आई पाकिस्तान ड्रोन की मूवमेंट; अलर्ट मोड पर बीएसएफ
Punjab News पंजाब के गुरुदासपुर सेक्टर गुरदासपुर में बीएसएफ की 117 बटालियन की बीओपी दरिया मंसूर पर तैनात जवानों ने मंगलवार रात को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारतीय इलाके में प्रवेश करते पाकिस्तानी ड्रोन की मूवमेंट देखी। आज सुबह से ही इस बाबत बीएसएफ और पुलिस की ओर से इलाके में संयुक्त सर्च अभियान चलाया जा रहा है। पंजाब में इस तरह का यह पहला वाकया नहीं है।
संदाव सहयोगी, डेरा बाबा नानक। सेक्टर गुरदासपुर के तहत आती बीएसएफ की 117 बटालियन की बीओपी दरिया मंसूर पर तैनात जवानों ने मंगलवार रात को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारतीय इलाके में प्रवेश करते पाकिस्तानी ड्रोन की मूवमेंट देखी।
संयुक्त सर्च अभियान चलाया जा रहा है
इस दौरान चौकस जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग के अलावा रोशनी वाले बम दागे। जवानों ने ड्रोन पर करीब छह फायर किए। घटना का पता चलते ही बीएसएफ के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए। बुधवार अल सुबह से बीएसएफ और पुलिस की ओर से इलाके में संयुक्त सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
पहले भी सामने आ चुकी हैं ऐसी घटनाएं
वहीं 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर पंजाब में भारतीय सुरक्षा बल (BSF) जवानों ने ड्रोन बरामद किया है। 26 जनवरी की सुबह सीमा बाड़ के आगे एरिया डोमिनेशन गश्त करते समय भारतीय सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने एक संदिग्ध वस्तु देखी। पंजाब के अमृतसर जिले के गांव रोरनवाला खुर्द के पास एक खेत से बरामद हुआ है। पिछले साल सिंतबर में भी बीएसएफ के गुरदासपुर सेक्टर में भी जवानों ने पाकिस्तान ड्रोन देखा। जवानों ने तत्काल ड्रोन को फायरिंग कर ढेर किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।