Move to Jagran APP

Chandigarh Mayor Election: 'भाजपा का मेयर हटाओ...' जारी है चुनाव परिणाम पर घमासान, AAP कार्यकर्ता मुंह पर काला कपड़ा बांध निकाल रहे कैंडल मार्च

Chandigarh Mayor Election चंडीगढ़ मेयर चुनाव में हुई धांधली के खिलाफ मंगलवार को तीसरे दिन भी आप पार्टी का अनशन जारी रहा। प्रतिदिन पार्टी के एक पार्षद और चार कार्यकर्ता 24 घंटे अनशन पर बैठते हैं। मंगलवार को आम आदमी पार्टी के नेताओं ने मुंह पर काला कपड़ा बांधकर कैंडल मार्च निकाला और रोष जताया। पार्टी ने भाजपा पर चुनाव से जुड़े कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

By Jagran News Edited By: Prince Sharma Published: Wed, 07 Feb 2024 10:02 AM (IST)Updated: Wed, 07 Feb 2024 10:02 AM (IST)
Chandigarh Mayor Election: 'भाजपा का मेयर हटाओ...' जारी है चुनाव पर घमासान,

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी(आप) का चंडीगढ़ मेयर चुनाव में हुई धांधली के खिलाफ मंगलवार को तीसरे दिन भी अनशन जारी रहा। प्रतिदिन पार्टी के एक पार्षद और चार कार्यकर्ता 24 घंटे अनशन पर बैठते हैं। मंगलवार को आम आदमी पार्टी के नेताओं ने मुंह पर काला कपड़ा बांधकर कैंडल मार्च निकाला और रोष जताया।

loksabha election banner

वोटों की चोरी और गुंडागर्दी कर जीता गया है चुनाव

प्रदर्शन के दौरान चंडीगढ़ के सह-प्रभारी डा. सनी अहलूवालिया ने मीडिया को तीन नई वीडियो जारी कर गंभीर आरोप भी लगाए। कहा कि इस वीडियो से स्पष्ट हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी वोट चोर पार्टी है। वह वोटों की चोरी, धांधली एवं गुंडागर्दी कर चुनाव जीतती है।

वीडियो में मतपत्रों के साथ छेड़छाड़ करते दिख रहे हैं अनिल मसीह

उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह ने तो सिर्फ काम को अंजाम दिया है। इस काम का असली साजिशकर्ता कोई और है। उस पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अनिल मसीह के हाव-भाव से साफ लग रहा था कि इस काम को करने के लिए उन्हें ऊपर से आदेश आया था। आहलूवालिया ने जो वीडियो मीडिया को दिखाई, उसमें अनिल मसीह कैमरे के सामने आप और कांग्रेस को पड़े वोट वाले मतपत्रों के साथ छेड़छाड़ करते नजर आ रहे थे।

भाजपा का नया मेयर हटाओ, नहीं तो अनशन जारी रहेगा

वह बीच बीच में संशय की स्थिति में कैमरे की तरफ भी देख रहे थे। वहीं भाजपा के कई मनोनीत पार्षद वहां मौजूद विभिन्न मीडिया चैनलों के कैमरामैनों को हटा रहे थे और उन्हें अंदर आने से रोक रहे थे। आहलूवालिया ने कहा कि इस बार इनकी चोरी पकड़ी गई है। अब ये बच नहीं सकते। उन्होंने कहा कि जब तक धांधली कर बनाया गया भाजपा का नया मेयर नहीं हटता, तब तक अनशन जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें- Punjab News: AGTF ने कनाडा और पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों के तीन सहयोगियों को दबोचा, कई अपराधों में था हाथ

यह भी पढ़ें- Punjab Haryana HC: दुष्कर्म के मामले में पंजाब पुलिस को हाई कोर्ट की फटकार, DGP को जवाब दाखिल करने का दिया आदेश


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.