Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: UGC NET 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 7 मई तक करें एप्लाई; जनरल कैटेगरी की फीस 1150 रुपये

    Updated: Fri, 18 Apr 2025 02:48 PM (IST)

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट 2025 के जून सत्र के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 7 मई है। यह परीक्षा जूनियर रिसर्च फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर के लिए पात्रता निर्धारित करती है। सामान्य श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 1150 रुपये है। इच्छुक उम्मीदवार एनटीए की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    Hero Image
    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरू

    जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आधिकारिक वेबसाइट पर जून सत्र के लिए यूजीसी नेट 2025 के लिए आवेदन पत्र जारी कर दिया है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 मई है। इसके अलावा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 8 मई रखी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूजीसी नेट जून के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करने वाले उम्मीदवार जूनियर रिसर्च फेलोशिप या सहायक प्रोफेसर के लिए पात्रता प्राप्त करने के लिए परीक्षा में शामिल होंगे। जून सत्र की परीक्षा तिथियां भी अधिसूचना के साथ जारी कर दी गई हैं। उम्मीदवार क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। आवेदन सुधार विंडो 9 से 10 मई तक खुली रहेगी।

    राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी को परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी

    विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी को परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी सौंपी है। यह परीक्षा देश भर के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप की भूमिकाओं के लिए उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करती है। दिसंबर 2018 से परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर आधारित टेस्ट के तौर पर आयोजित की जा रही है।

    सामान्य श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 1150 रुपये

    परीक्षा शुल्क संरचना श्रेणी के अनुसार अलग-अलग रखी गई है। आवेदन जमा करते समय शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना आवश्यक है। सामान्य श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 1150 रुपये, ईडब्ल्यूएस व ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये और एससी, एसटी,पीडब्ल्यूडी व थर्ड जेंडर उम्मीदवार के लिए 325 रुपये रहेगा। आवेदकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि शुल्क का भुगतान 8 मई तक कर दिया जाए क्योंकि भुगतान पूरा न करने पर आवेदन अस्वीकृत हो जाएगा। भुगतान की अंतिम तिथि में कोई वृद्धि नहीं की जाएगी।

    ऐसे कर सकेंगे आवेदन

    यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से अपने आवेदन आनलाइन जमा करने होंगे। आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए कुछ चरणों का पालन करना होगा। सबसे पहले एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। उसके बाद ऑनलाइन आवेदन के लिंक पर क्लिक करें।

    एक वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का उपयोग करके खुद को पंजीकृत करें। आवेदन पत्र में सटीक व्यक्तिगत, शैक्षणिक और परीक्षा से संबंधित विवरण भरें। स्कैन की गई तस्वीर और हस्ताक्षर सहित आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। अब लागू परीक्षा शुल्क का भुगतान करें। भविष्य के संदर्भ के लिए पुष्टिकरण पृष्ठ की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

    यह भी पढ़ें- Punjab News: बरनाला में नकली देसी दवाइयों का दवाखाना सील, संचालक पर केस दर्ज