Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 20 Sep 2020 05:19 PM (IST)

    केके महाजन फाउंडेशन ने रविवार को कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया। ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

    संवाद सूत्र, बटाला : केके महाजन फाउंडेशन ने रविवार को कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया। केके महाजन फाउंडेशन द्वारा एवीएम स्कूल ठठियारी गेट के हॉल में करवाए गए कार्यक्रम में डीएसपी गुरदीप सिंह मुख्यातिथि शामिल हुए।

    फाउंडेशन के प्रधान जगतपाल महाजन ने कहा कि यह फाउंडेशन उनके स्व. पिता केवल कृष्ण महाजन के नाम पर चलाई जा रही है। फाउंडेशन द्वारा क‌र्फ्यू में जरूरमंद लोगों को राशन व दवाइयां उपलब्ध करवाई गई है। फाउंडेशन ने 17 बच्चों की पढ़ाई का खर्च भी उठा रखा है और ऐसे कई समाजसेवी कार्य फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे हैं। अब फाउंडेशन द्वारा कोरोना के फ्रंट वॉरियर्स को सम्मानित किया जा रहा है, जिसकी शुरूआत रविवार को की गई। कोरोना काल के दौरान क‌र्फ्यू में डीएसपी गुरदीप सिंह ने पुलिस पार्टी सहित शहर के भीतरी इलाके का मोर्चा संभाला हुआ था। डीएसपी गुरदीप सिंह ने शहर की गलियों व बाजारों में पैदल घूम कर लाउड स्पीकरों पर लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया था। डीएसपी अपने परिवार से दूर होकर बटाला के लोगों की सुरक्षा में लगे हुए थे। कोरोना के दौरान डीएसपी गुरदीप सिंह ने अपने खर्च पर जरूरतमंद परिवारों को राशन देने के साथ-साथ 24 घंटे ड्यूटी की है। मंच का संचालन पंकज महाजन ने किया। इस मौके पर राजपाल शर्मा, विक्रम चोपड़ा, बैंक मैनेजर नरेश महाजन, हरिओम जोशी, एडवोकेट सुमित नारंग, डॉ अमित लेखी, मुकेश भट्टी, नवनीत चौहान, पंकज सोढी, सुनील महाजन, सतिदरपाल सिंह, जोगिदर आंगूराला, राजीव महाजन और रविदरपाल सिंह मौजूद थे।