Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: जम्मू-कटड़ा एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट को लेकर बवाल, किसानों ने ट्रक और ट्रॉलियों से हाईवे किया जाम

    Updated: Sat, 03 May 2025 03:01 PM (IST)

    किसान नेता शनिवार को जम्मू-कटरा नेशनल हाईवे पर अड़े रहे। इन लोगों का कहना है कि जब तक पूरे पैसे नहीं मिल जाते यह लोग यहां से नहीं हटेंगे। हालांकि प्रशासन का कहना है कि जिन जमीन पर पैसे दे दिए गए हैं उन पर जमीन पर कब्जा किया जा रहा है।

    Hero Image
    जिद पर अड़े किसानों को हटाते हुए पुलिसकर्मी

    संवाद सूत्र, श्रीहरगोबिंदपुर साहिब। हलका श्रीहरगोबिंदपुर साहिब के अधीन आते गांव चीमा खुड्डी में जम्मू-कटरा नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने कब्जा लेने पहुंचे अधिकारी और किसान आमने-सामने हो गए। हालांकि किसानों को एडीसी गुरदासपुर, एसडीएम डेरा बाबा नानक और एसपी गुरप्रताप सिंह ने हर संभव समझाने का प्रयास भी किया, लेकिन किसान अपनी मांग पर अड़े रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैसे पूरे न मिलने तक नहीं करने देंगे कब्जा

    किसान नेताओं ने कहा कि जब तक पैसे पूरे नहीं दिए जाते, कब्जा नहीं करने देंगे। दूसरी तरफ जिला प्रशासन का कहना है कि जिस जमीन के पैसे दिए गए है, उन पर ही कब्जा लिया जा रहा है।

    किसानों द्वारा लगातार विरोध करने पर पुलिस प्रशासन द्वारा किसान नेता हरविंदर सिंह मसानियां और दो दर्जन से अधिक किसान व महिलाओं को डिटेन किया गया। जिस बस में प्रदेश नेता हरविंदर सिंह मसानिया को पुलिस लेकर जा रही थी, किसानों ने रास्ते में ट्रक्र-ट्रॉलियां लगाकर नारेबाजी की। इसके बाद मसानियां सहित दर्जन से अधिक किसानों को छुड़ाया गया।

    सरकार धक्के से किसानों की जमीन कर कर रही कब्जा

    हरविंदर मसानियां ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से वादा खिलाफी की जा रही है। पंजाब सरकार धक्के से किसानों की जमीनों पर कब्जा कर रही है। जिसके आगामी समय में सरकार को परिणाम भुगतने पड़ेंगे।

    यह भी पढ़ें- Punjab Crime: फरीदकोट जेल से चल रहा था ड्रग तस्करी और हथियारों की सप्लाई का धंधा, दो कैदियों सहित 11 लोग गिरफ्तार