Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन गैंगस्टरों को कैलिफोर्निया से लाया जाएगा भारत, इंटरपोल ने जारी किया रेड कॉर्नर नोटिस; दर्ज हैं कई आपराधिक मामले

    Updated: Sat, 18 Jan 2025 12:40 PM (IST)

    इंटरपोल ने विदेश में बैठे गैंगस्टर हुसनदीप सिंह और पवित्र सिंह के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है। दोनों आरोपित फिलहाल कैलिफोर्निया पुलिस की हिरासत में हैं और अब इन्हें भारत लाकर बटाला पुलिस के हवाले किया जाएगा। इस रेड कॉर्नर नोटिस से आरोपितों को भारत लाने में सहायता मिलेगी। ये दोनों गैंगस्टर पवित्र-चौड़ा गैंग के मुख्य सरगना हैं।

    Hero Image
    गैंगस्टर हुसनदीप और पवित्र सिंह की फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, बटाला। विदेश में बैठे गैंगस्टर हुसनदीप सिंह और पवित्र सिंह के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया है। दोनों आरोपित कैलिफोर्निया पुलिस की हिरासत में हैं और अब इन्हें भारत लाकर बटाला पुलिस के हवाले किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेड कार्नर नोटिस जारी होने के बाद आरोपितों को भारत लाने में सहायता मिलेगी। पुलिस के अनुसार दोनों ही पवित्र-चौड़ा गैंग के मुख्य सरगना हैं और माझा क्षेत्र में जघंन्य अपराधों में शामिल हैं।

    इन पर दर्ज हैं कई आपराधिक मामले

    एसएसपी बटाला सोहेल कासिम मीर ने बताया कि पंजाब के माझा क्षेत्र में सक्रिय पवित्र- चौड़ा गिरोह के मुखिया पवित्र सिंह और हुसनदीप सिंह पर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। गैंगस्टर पवित्र सिंह के नेतृत्व में यह गिरोह हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, रंगदारी जैसे जघन्य अपराधों में शामिल रहा है।

    एसएसपी ने बताया कि अप्रैल 2023 में बटाला के रहने वाले पवित्र और उसके करीबी हुसनदीप सिंह को उत्तरी कैलिफोर्निया में हिंसक घटनाओं सें संलिप्त होने के बाद एजेंसियों के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान कैलिफोर्निया अमेरिका में गिरफ्तार किया गया था।

    इंटरपोल की तरफ से जारी रेड कार्नर नोटिस काफी ताकतवर है, जो इंटरनेशनल कानून और एजेंसियों की मदद करता है,जिससे वे विदेशों में बैठे अपराधियों को आसानी से ढूंढ सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- लुधियाना में पुलिस टीम पर हथियारबंद लोगों ने किया हमला, एसएचओ समेत चार घायल; केस दर्ज

    इस गांव के रहने वाले हैं दोनो गैंगस्टर

    गैंगस्टर हुसनदीप सिंह गांव शाहबाद थाना रंगड़ नंगल का रहने वाला है, जबकि पवित्र चौड़ा गांव का निवासी है। दोनों अपना गैंग बना कर अपने गुर्गों से जघंन्य आपराधिक गतिविधियों का अंजाम देते आ रहे हैं। आरोपितों ने अकाली दल नेता के पति की जनवरी 2020 में मजीठा विधानसभा क्षेत्र के गांव अमरपुरा में हत्या की थी।

    नवंबर 2019 में इस गिरोह ने पुरानी रंजिश के चलते बटाला के एक युवक की हत्या करने की जिम्मेदारी ली थी। गिरोह के सरगना पवित्र सिंह के खिलाफ अमृतसर जिले में छह और गुरदासपुर जिले में दो मामले दर्ज हैं। इस गैंग के तार कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के साथ संगठित अपराध से जुड़े हुए हैं।

    लुधियाना में पुलिस टीम पर हमला

    लुधियाना के गांव कमालपुर में शुक्रवार रात पुलिस की टीम पर हथियारबंद लोगों ने हमला कर दिया। इस हमले में थाना सदर के एसएचओ सहित 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए।

    पुलिस की टीम वहां कार लूटने वाले आरोपित को गिरफ्तार करने गई थी। घायल पुलिसकर्मियों को सिविल अस्पताल लेकर जाया गया है।

    यह भी पढ़ें- पंजाब में नहीं लगी 'इमरजेंसी', सिनेमाघरों के बाहर सिख संगठनों ने किया प्रदर्शन; SGPC सचिव की कंगना पर अभद्र टिप्पणी