Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: सास-ससुर से परेशान होकर महिला ने की आत्महत्या, पति ने की माता-पिता के खिलाफ कार्रवाई की मांग

    Updated: Sun, 30 Mar 2025 05:36 PM (IST)

    गुरदासपुर में एक महिला ने अपने सास-ससुर से परेशान होकर जहरीली दवा निगल ली जिससे उसकी मौत हो गई। मृतका के पति ने अपने माता-पिता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने सास-ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। लाख समझाने के बाद भी ससुराल वाले अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे।

    Hero Image
    अलग रहने के लिए दबाल बनाते थे सास-ससुर, मृतक कोमल का फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। गांव अमीपुर में सास-ससुर से परेशान होकर महिला ने जहरीली दवा निगल ली। हालत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। थाना सदर की पुलिस ने सास-ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर ससुर को गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमलेश पत्नी शीदा निवासी शहजादा नंगल, थाना सिटी गुरदासपुर ने बताया कि उसकी बेटी कोमल की शादी संदीप निवासी अमीपुर के साथ हुई थी। उसके बेटे लब्बा को फोन आया कि कोमल ने कोई जहरीली दवा निगल ली है। इस पर वह बेटे के साथ बेटी के ससुराल पहुंची तो देखा कि कोमल बुरी तरह से तड़प रही थी।

    उसकी बेटी ने बताया कि उसका ससुर कर्मा शाह और सास मनजीत उसे परेशान करते थे। उनसे दुखी होकर उसने घर में पड़ी जहरीली दवा निगल ली है। उन्होंने बेटी को तुरंत इलाज के लिए गुरदासपुर के निजी अस्पताल में पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई।

    पति ने अपने माता-पिता के खिलाफ कार्रवाई की रखी मांग

    मृतक कोमल के पति संदीप ने बताया कि उसके माता-पिता उसकी पत्नी के साथ अक्सर झगड़ा करते रहते थे। वह उन्हें अलग रहने के लिए दबाव बनाते थे। उसके माता-पिता का कहना था कि अलग प्लॉट में खुद घर बनाकर रहे। इससे उसकी पत्नी काफी परेशान रहती थी।

    उसने बताया कि यह झगड़ा पिछले काफी समय से चला आ रहा था। उन्होंने कई बार मिल बैठकर इसे सुलझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई हल नहीं निकल पाया। उसने बताया कि वह शनिवार को काम पर गया हुआ था, इस दौरान उसकी पत्नी शहर चली गई।

    अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे ससुराली

    वहां से लौटने पर उसने घर में कोई जहरीली दवा निगल ली। उसे किसी ने इस बारे में फोन पर सूचित किया, जिसके बाद वह तुरंत घर पहुंचा। उसने अपने माता-पिता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उसका कहना है कि उन्हीं के कारण ही उसकी पत्नी को यह कदम उठाने के लिए विवश होना पड़ा।

    वहीं, मोहल्ला शहजादा नंगल के पार्षद रोबिन रंधावा ने बताया कि कोमल ने ससुराल वालों से परेशान होकर जहरीली दवा निगली है। उसने बताया कि वह कई बार उनका मिल बैठकर राजीनामा करा चुका था, लेकिन कोमल के ससुराल वाले अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे।

    इसके चलते वह काफी परेशान रहती थी, इसी परेशानी की हालत में उसने यह कदम उठाया है। उसने आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

    12 साल पहले हुई थी शादी

    मृतका के भाई लब्बा ने बताया कि उसकी बहन कोमल की शादी संदीप के साथ 12 साल पहले हुई थी। बहन के ससुराल वाले उसे बेहद परेशान करते थे। उसने बताया कि बहन के तीन बच्चों की परवरिश भी वही कर रहे हैं। इसके बावजूद कोमल को तंग किया जाता था।

    लब्बा के अनुसार, उन्हें बहन के फोन से किसी और ने बात कर घटना के बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने मौके पर पहुंच कर उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई।

    वहीं, मामले के जांच अधिकारी एएसआई जीवन सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपित कर्मा शाह को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि मनजीत की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- पत्थर बांध उछाला तो बिजली की तार से छू गई डोर, धमाके से बच्चे की मौत; भाई की भी गई थी करंट से जान