Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल्द अमृतसर से बटाला होकर जम्मू चलेंगी इलेक्ट्रिक ट्रेनें : गोयल

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 16 Oct 2018 04:40 PM (IST)

    अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित अमृतसर, बटाला और पठानकोट के रेल यात्रियों की सुविधाओं के लिए किए जा रहे संघर्ष के परिणाम स्वरूप जल्द इस इस रेलमार्ग पर इलेक्ट्रिक गाड़ियों में यात्री सफर कर पाएंगे।

    जल्द अमृतसर से बटाला होकर जम्मू चलेंगी इलेक्ट्रिक ट्रेनें : गोयल

    जागरण संवाददाता, बटाला : अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित अमृतसर, बटाला और पठानकोट के रेल यात्रियों की सुविधाओं के लिए किए जा रहे संघर्ष के परिणाम स्वरूप जल्द इस इस रेलमार्ग पर इलेक्ट्रिक गाड़ियों में यात्री सफर कर पाएंगे। यह जानकारी रेलवे उपभोक्ता सलाहकार बोर्ड के सदस्य सुरेश कुमार गोयल ने दी। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा एबीवीपी यात्री वेलफेयर एसोसिएशन के माध्यम से पिछले कई वर्षो से यात्रियों की समस्याओं को रेल विभाग के ध्यान में लाकर उन्हें हल करवाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के परिणाम धीरे-धीरे सामने आने शुरू हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहुत ही जल्द अमृतसर से बटाला होकर जम्मू-कटड़ा तक का सफर इलेक्ट्रिक गाड़ियों द्वारा ही होगा। गोयल ने बताया कि अमृतसर से पठानकोट के रेल मार्ग को पूरी तरह से इलेक्ट्रिक करने के लिए काम बहुत ही तेजी से चल रहा है। लाइनों के दोनों और खंभे खड़े करने के लिए ठेकेदार दिन रात काम में जुटे हुए हैं। इस रेल मार्ग के इलेक्ट्रिक होने से गाड़ियों की रफ्तार में तेजी आएगी, जिससे यात्रियों के समय की बचत होगी। बहुत बड़ी मात्रा में डीजल की बचत कर देश के विकास के लिए अन्य जगहों पर खर्च किया जा सकेगा। इसके अलावा हमें बाहर से भी कम डीजल खरीदना पड़ेगा, जिससे विदेशी मुद्रा की भी बचत होगी। बोर्ड सदस्य ने बताया कि यात्रियों की समस्याओं के हल के लिए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रधान और राज्यसभा के सांसद श्वेत मलिक और गुरदासपुर सांसद सुनील जाखड़ से भी मुलाकात कर विस्तार से चर्चा की थी। श्वेत मलिक भी रेल मंत्री पीयूष गोयल से तथा सुनील जाखड़ ने महाप्रबंधक उतरी रेलवे से मुलाकात कर समाधान करने के लिए कहा था।