गोल्डन कालेज में छात्राओं को फीस में छूट : डा. मोहित
गोल्डन ग्रुप की ओर से चलाए जा रहे कालेजों गोल्डन कालेज आफ इंजीनियरिग एंड टेक्नोलोजी व गोल्डन इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलोजी ने छात्राओं के लि ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : गोल्डन ग्रुप की ओर से चलाए जा रहे कालेजों गोल्डन कालेज आफ इंजीनियरिग एंड टेक्नोलोजी व गोल्डन इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलोजी ने छात्राओं के लिए विशेष छूट और स्कालरशिप देने का फैसला लिया है। कालेज के डायरेक्टर इंजीनियर राघव महाजन व प्रिसिपल डा. लखविदर पाल सिंह ने बताया कि छात्राओं की फीस में छूट और स्कालरशिप देने की सूचना उन्हें गोल्डन ग्रुप के चेयरमैन डा. मोहित महाजन द्वारा प्राप्त हो चुकी है।
डा. मोहित महाजन ने बताया कि इस समय गोल्डन कालेजों में अलग-अलग कोर्सो में दाखिला प्रक्रिया चल रही है। बी काम, बीसीए, बीबीए, बीएससी (नान मेडिकल, मेडिकल), बीएससी-आइटी, बीएससी (एचएमसीटी), बीएससी (एग्रीकल्चर), बीएससी (फैशन डिजाइनिग, बी वोकल-हार्डवेयर एंड नेटवर्किग, वेब डवलपमेंट एंड मल्टी मीडिया, बिल्डिग एंड कंस्ट्रक्शन, टूरिज्म एंड हास्पिटेलिटी मैनेजमेंट, एमएससी-मैथ्स, फिजिक्स, आइटी, एमकाम, बीटेक-सीएसई, ईसीई, एमई, सीई, एमटेक इन ईसीई, पोलिटेक्निकल डिप्लोमा इन-एमई, सीई व सीएसई में दाखिला लेकर छात्राएं फीस में छूट और स्कालरशिप का लाभ ले सकती है।
मोहित महाजन ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण लगे लाकडाउन के कारण गरीब व मेहनतकश लोगों की आर्थिक स्थिति पर भारी चोट पहुंची है। इस कारण कालेज की ओर से अनुसूचित जाति के बच्चों के लिए नाम मात्र फीस रखी गई है। जिन छात्राओं के पिता नहीं हैं उनको फीस में आधी रियायत दी गई है। मेरिट पोजिशन हासिल करने वाली छात्राओं, पिछड़े बच्चों, दिव्यांग बच्चों को फीस में विशेष छूट का प्रावधान रखा गया है। होनहार छात्राओं के लिए विभिन्न स्कालरशिप है। सभी कक्षाओं की आनलाइन पढ़ाई बेहद सफलतापूर्वक चल रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।