Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: युवाओं के लिए खुशखबरी! अग्निवीर और पंजाब पुलिस में भर्ती के लिए मिलेगी फ्री ट्रेनिंग, ऐसे करें अप्‍लाई

    Updated: Thu, 04 Apr 2024 02:29 PM (IST)

    Punjab News पंजाब के युवाओं के लिए खुशखबरी है। अग्निवीर (Agniveer) और पंजाब पुलिस (Punjab Police) में भर्ती के लिए युवाओं को फ्री ट्रेनिंग मिलेगी। उम्मीदवारों को शारीरिक के अलावा लिखित परीक्षा की तैयारी कैंप के दौरान कराई जाएगी। चार साल की कार्य अवधि में अग्निपथ स्कीम के माध्यम से पहले साल युवाओं को 30 हजार रुपए मासिक वेतन दिया जाता है

    Hero Image
    अग्निवीर और पंजाब पुलिस में भर्ती के लिए मिलेगी फ्री ट्रेनिंग

    जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। जिला गुरदासपुर, पठानकोट और अमृतसर के अग्निवीर (Agniveer) और पंजाब पुलिस (Punjab Police) में भर्ती होने के इच्छुक युवाओं को सी-पाइट कैंप डेरा बाबा नानक में फ्री ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके लिए कैंप शुरू कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सी-पाइट कैंप के ट्रेनिंग अधिकारी सूबेदार गुरनाम सिंह ने बताया कि सेना में अग्निवीर और पंजाब पुलिस की भर्ती के लिए इससे पहले इच्छुक युवाओं से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। इस कैंप में वे ही युवा भाग ले सकते हैं, जिन्होंने पहले अप्लाई किया था। उम्मीदवारों को शारीरिक के अलावा लिखित परीक्षा की तैयारी कैंप के दौरान कराई जाएगी। प्रदेश सरकार की ओर से ट्रेनिंग फ्री कराई जा रही है।

    होस्टल और खाना भी मुफ्त मिलेगा

    प्रशिक्षण के दौरान युवाओं के रहने के लिए होस्टल और बढ़िया खाने का प्रबंध पंजाब सरकार की ओर से मुफ्त किया गया है। ट्रेनिंग के लिए आवेदन करने वाले युवा आठवीं, दसवीं, बारहवीं के सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र की फोटो कापियों के साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो लेकर सी-पाइट कैंप डेरा बाबा नानक से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा इस संबंध में मोबाइल नंबर 6283031125, 9467456808 या 9417420125 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: Gurdaspur News: गुरदासपुर में NIA की बड़ी कार्रवाई, आतंकी गुरविंदर सिंह उर्फ बाबा की प्रापर्टी अटैच

    क्या है अग्निपथ योजना

    अग्निपथ योजना के तहत देशभर के वे युवा जिनकी उम्र 17.5 साल से लेकर 21 साल है (साल 2022 में अधिकतम आयु बढ़ाकर 23 वर्ष कर दी गई है), वे सेना के तीनों अंगों में अग्निवीर सैनिक पद के लिए आवेदन दे सकते हैं।

    चार साल की कार्य अवधि में अग्निपथ स्कीम के माध्यम से पहले साल युवाओं को 30 हजार रुपए मासिक वेतन दिया जाता है और आखिरी साल आते-आते यह वेतन 40 हजार तक पहुंच जाता है। यही नहीं अग्निपथ भर्ती योजना के तहत 4 साल बाद इन युवाओं में से 25 प्रतिशत युवाओं को रिटेन किया जाना है यानि ऐसे युवा पूर्णकालिक नौकरी के लिए तैयार माने जाएंगे।

    यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: पंजाब के गुरदासपुर से किस पर लगाएं दांव? दमदार उम्मीदवार की तलाश में जुटे सभी राजनीतिक दल