Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरदासपुर में 117 ग्राम हेरोइन सहित 4 तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने कसा शिकंजा; एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

    Updated: Thu, 25 Dec 2025 12:56 PM (IST)

    गुरदासपुर पुलिस ने 117 ग्राम हेरोइन के साथ 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है। कलानौर थाने की पुलिस ने 95 ग्राम हेरोइन के साथ शमशेर सिंह को गिरफ्तार किया, ...और पढ़ें

    Hero Image

    गुरदासपुर पुलिस ने 117 ग्राम हैरोइन के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया (प्रतीकात्मक फोटो)

    संवाद सहयोगी, गुरदासपुर। जिला पुलिस ने बड़ी मात्रा में हैरोइन के साथ 4 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

    कलानौर थाने के एसआइ प्रलाद सिंह पुलिस पार्टी के साथ गश्त के दौरान टी पुआइंट गेट नाहरपुर खद्दर रोड कलानौर पर मौजूद थे। इस दौरान आरोपित शमशेर सिंह निवासी लोपा को शक के आधार पर गिरफ्तार किया गया।

    तलाशी के दौरान आरोपित से मिले लिफाफे में 95 ग्राम हैरोइन मिली। वहीं, इसी थाने के एएसआइ देस राज ने आरोपित गुरविंदर सिंह निवासी दलेलपुर को शक के आधार पर दाना मंडी कलानौर के पास टी पॉइंट से गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान आरोपित से 10 ग्राम हैरोइन बरामद हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी ओर काहनूवान थाने के एएसआइ निर्मल सिंह पुलिस पार्टी के साथ गश्त कर रहे थे। इसी दौरान आरोपित जयदीप सिंह निवासी काला बाला को नजदीक नहर पुल काला बाला से शक के आधार पर गिरफ्तार किया गया।

    उसके पास मिले लिफाफे से 6 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। इसी तरह दीनानगर थाने के एएसआइ बलदेव सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ आरोपित असीस उर्फ आशु निवासी राम नगर को अड्डा बरियार से शक के आधार पर गिरफ्तार किया।

    तलाशी के दौरान उसके पास मिले लिफाफे से 6 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। चारों आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।