Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: गुरुद्वारा में लगी आग, श्री गुरु ग्रंथ साहिब के जले स्वरूप; मौके पर पहुंचे अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार

    Updated: Sun, 30 Mar 2025 04:54 PM (IST)

    श्री हरगोबिंदपुर साहिब के पास भाम गांव के गुरुद्वारा पत्ती हसन में शार्ट सर्किट से आग लग गई जिससे श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के तीन पावन स्वरूप गुटका साहिब सैंचियां और पोथियां जल गईं। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार कुलदीप सिंह गड़गज ने मौके पर पहुंचकर दुख जताया और सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए। फोरेंसिक टीम साक्ष्य जुटा रही है।

    Hero Image
    गुरुद्वारा पत्ती हसन में लगी आग। फोटो जागरण

    संवाद सूत्र, श्री हरगोबिंदपुर साहिब। श्री हरगोबिंदपुर साहिब के नजदीकी गांव भाम के गुरुद्वारा पत्ती हसन में शनिवार रात को शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। इसके चलते श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के तीन पावन स्वरूप, गुटका साहिब, सैंचियां व पोथियां जल गईं। गांव के पूर्व सरपंच सुखजिंदर सिंह भाम ने बताया कि उनका घर गुरुद्वारा साहिब के पास ही स्थित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रात करीब 12 बजे कुछ आवाजें सुनाई दीं। इसके बाद वह घर से निकले तो देखा कि गुरुद्वारा साहिब से धुआं निकल रहा था। उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी ग्रंथी सिंह को दी। इसके बाद गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

    गुरुद्वारा में दिन और रात में तैनात रहेंगे सेवादार

    वहीं, घटना की सूचना मिलते ही श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार कुलदीप सिंह गड़गज रविवार को मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति का जायजा लेने के बाद गुरुद्वारा साहिब में दुखद घटना होने पर गहरी संवेदना और चिंता जताई। उन्होंने गांव के सरपंच और लोगों से अपील की कि गुरुद्वारा साहिब की सुरक्षा यकीनी बनाई जाए।

    इस दौरान उन्होंने गांव के अन्य गुरुद्वारों का भी दौरा किया। गुरुद्वारों में कमियों और लापरवाही को लेकर उन्होंने कहा कि हर गुरुद्वारा साहिब में दो सेवादार दिन और दो रात को तैनात रहेंगे। भाम के गुरुद्वारा साहिब में हुई दुखद घटना को लेकर गांव के लोगों को श्री अकाल तख्त साहिब पर तलब किया गया है।

    साक्ष्य जुटा रही है फोरेंसिक टीम

    वहीं जले हुए स्वरूपों को श्री गोइंदवाल साहिब भेज दिया गया है। मौके पर पहुंचे डीएसपी हरकृष्ण सिंह, थाना प्रभारी हरजिंदर सिंह, चौकी इंचार्ज सरवण सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

    फोरेंसिक टीम भी साक्ष्य जुटा रही है। उन्होंने संगत से शांति बनाए रखने की अपील की है।

    यह भी पढ़ें- पत्थर बांध उछाला तो बिजली की तार से छू गई डोर, धमाके से बच्चे की मौत; भाई की भी गई थी करंट से जान