Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Crime News: रिश्‍तों का खून... पिता ने दो मासूमों को उतार दिया मौत के घाट, वारदात को अंजाम दे हो गया फरार

    Updated: Mon, 04 Mar 2024 03:33 PM (IST)

    Punjab Crime News पंजाब के गुरदासपुर में पिता ने अपने ही दो बच्‍चों को मौत के घाट उतार दिया। इस खौफनाक वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंचे डीएसपी गुरविंदर सिंह और थाना कलानौर के प्रभारी अवतार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है। आरोपित पिता की तलाश जारी है।

    Hero Image
    पिता ने दो मासूमों को उतार दिया मौत के घाट (फाइल फोटो)

    संवाद सहयोगी, कलानौर। पंजाब के कलानौर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कस्बा कलानौर में पिता ने अपने दो मासूम बच्चों की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी गई है। मौके पर पहुंचे डीएसपी गुरविंदर सिंह और थाना कलानौर के प्रभारी अवतार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है।

    वारदात को अंजाम देकर आरोपित मौके से फरार

    कस्बा कलानौर के प्राचीन शिव मंदिर के साथ स्थित गली में रहने वाले हरपाल सिंह ने अपने पांच वर्षीय बेटे हरप्रीत सिंह और सात वर्षीय बेटी जसप्रीत की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। आरोपित पिता की तलाश जारी है। आगे के विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है। 

    यह भी पढ़ें: Dog Attack: पिटबुल का आतंक... पंजाब में बुजुर्ग पर किया घातक हमला, बुरी तरह से नोच डाला शरीर; घायल अस्‍पताल में भर्ती

    यह भी पढ़ें: Gurdaspur Road Accident: स्कूटी सवार को तेज रफ्तार गाड़ी ने मारी टक्कर, पीछे से आए वाहन ने रौंदा; मौके पर मौत