Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Farmer Protest: बजट पर बौखलाए किसान संगठन, गुरदासपुर में जलाए सरकार के पुतले; कहा- अब तेज करेंगे आंदोलन

    Updated: Thu, 01 Aug 2024 04:12 PM (IST)

    पंजाब के गुरदासपुर जिले में किसान मजदूर संघर्ष कमेटी ने मोटरसाइकिल रोष मार्च निकाला। मार्च के बाद किसानों ने केंद्र हरियाणा और पंजाब सरकार का पुतला फूंका। किसानों ने कहा कि सरकार उनकी मांगो पर ध्यान नहीं दे रही है ऐसे में अब वो संघर्ष को तेज करेंगे। किसानों ने केंद्र को घेरते हुए कहा कि सरकार केवल कॉर्पोरेट घरानों को लाभ पहुंचाना चाहती है।

    Hero Image
    किसानों ने केंद्र, हरियाणा और पंजाब सरकार के विरोध में निकाला रोष मार्च

    संवाद सहयोगी, गुरदासपुर। किसान मजदूर संघर्ष कमेटी ने जिला प्रधान हरदीप सिंह की अध्यक्षता में शहर में मोटरसाइकिल रोष मार्च (Farmer Protest) निकालने के बाद जहाज चौंक में केंद्र, हरियाणा और पंजाब सरकार के पुतला जलाए और नारेबाजी की।

    प्रदेश नेता सतविंदर सिंह चुताला, हरविंदर सिंह, लखविंदर सिंह, सुखदेव सिंह भोजराज, सतनाम सिंह, जिला प्रेस सचिव सुखदेव सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार किसानों की अधिकारिक मांगों की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बजट में किसानों को कुछ नहीं मिला'

    पांच माह से अधिक समय से किसान-मजदूर हरियाणा के बॉर्डरों पर बैठे हुए है। दो दर्जन से अधिक किसान अपनी जान गंवा चुके है, इसके बावजूद सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है।

    केंद्र सरकार का कठपुतली बना प्रदेश का मुख्यमंत्री भी किसानों के हित में बात नहीं करता। हाल ही में पेश किए गए बजट में भी किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए कुछ नहीं दिया।

    'कॉर्पोरेट घरानों को लाभ पहुंचाना चाहती है सरकार'

    खेतीबाड़ी मंत्रालय की वेबसाइट के आंकड़ों के अनुसार भारत की गेहूं की उपज के अनुसार सरकार सिर्फ 18 फीसदी ही गेहूं खरीद कर रही है। धान सिर्फ 50 फीसदी और दाल बाहरी देशो से सरकार मंगवा रही है। भारत में सिर्फ 0.43 फीसदी ही खरीद रही है।

    तेल 0.13 फीसदी बीज जैसे मक्की आदि 0.26 फीसदी ही खरीद रही है। इससे पता चलता है कि सरकार कॉर्पोरेट घरानों को और लाभ पहुंचाना चाहती है। आम वर्ग को गरीबी की दलदल में धकेलना चाहती है।

    'संघर्ष को किया जाएगा तेज'

    जिला प्रधान हरदीप सिंह, जिला प्रैसच सुखदेव सिंह, हरभजन सिंह, प्रधान सुखदेव कौर ने कहा कि बॉर्डर पर किसानों व मजदूरों से अत्याचार करने वाले पुलिस अधिकारियों की हरियाणा सरकार मदद कर रही है। संघर्ष को और तेज किया जाएगा।

    उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार केंद्र के इशारे पर पंजाब में चिप वाले बिजली के मीटर लगाने जा रही है। यह आगामी समय में लोगों के लिए घातक साबित होंगे। किसी भी कीमत पर चिप वाले मीटर नहीं लगने दिए जाएंगे।

    इस मौके पर जोन प्रधान सुखविंदर सिंह, सुखजिंदर सिंह, सतनाम सिंह, कुलजीत सिंह, जतिंदर सिंह, हरविंदर सिंह, बाबा सुखवंत सिंह, गुरप्रीत सिंह गोपी, रणजीत सिंह, निशान सिंह, बाबा सुखदेव सिंह, मनजिंदर कौर, अमरजीत कौर आदि उपस्थित थे।

    यह भी पढ़ें: Punjab News: सांसद राघव चड्ढा ने उठाया पंजाब के फंड का मुद्दा, राज्यसभा में कहा- रुके हुए हजारों करोड़ रुपए जारी करे केंद्र