Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: सांसद राघव चड्ढा ने उठाया पंजाब के फंड का मुद्दा, राज्यसभा में कहा- रुके हुए हजारों करोड़ रुपए जारी करे केंद्र

    सांसद राघव चड्ढा ने आज राज्यसभा में पंजाब (Punjab Latest News) के रुके हुए फंड का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पंजाब के हजारों करोड़ रुपए रोके हुए हैं जिन्हें विकास कार्यों के लिए जल्द जारी किया जाना चाहिए। राज्यसभा सांसद राघव ने पंजाब की किन-किन योजनाओं के लिए कितना अमाउंट पेंडिंग है इसका जिक्र भी किया।

    By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Wed, 31 Jul 2024 10:03 PM (IST)
    Hero Image
    Punjab News: पंजाब से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। पंजाब से आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने आज राज्यसभा में केंद्र से पंजाब को फंड जारी करने का मुद्दा उठाया। सांसद ने कहा कि पंजाब वह सूबा है, जिसने देश के लिए सबसे ज्यादा कुर्बानियां दीं। उन्होंने कहा कि पंजाब ने हरित क्रांति दी और देश का पेट पाला। पंजाब और पंजाबियों ने कृषि जगत में देश के लिए बहुत कुछ किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फंड जारी करने का किया अनुरोध

    राघव चड्ढा ने कहा कि मैं आज पंजाब की आवाज बनकर यहां खड़ा हूं। पंजाब के विकास के लिए केंद्र ने हजारों करोड़ रुपए रोके हुए हैं। उन्होंने कहा कि रूरल डेवलमेंट फंड का 5600 करोड़, मंडी डेवलपमेंट फंड के लिए 1100 करोड़, नेशनल हेल्थ के लिए 1100 करोड़ व समग्र शिक्षा फंड के लिए 180 करोड़ तथा अन्यों के लिए 1800 करोड़ रुपए रुके हुए हैं।

    राज्यसभा सांसद ने कहा कि मैं तीन करोड़ पंजाबियों की ओर से केंद्र से अपील करता हूं कि यह फंड रिलीज किया जाए ताकि पंजाब के विकास कार्यों को पूरा किया जा सके।

    सिंहासन का मुद्दा उठा चुके हैं सांसद

    पिछले सप्ताह पंजाब सांसद राघव चड्ढा ने संसद में महाराजा रणजीत सिंह के शाही सिंहासन को देश में वापस लाने की मांग पर जोर दिया था।

    सांसद ने कहा कि उस दौरान जब महाराजा रणजीत सिंह का शासन था, वह असल में सुशासन था, जहां सभी को न्याय मिलता था। उन्होंने कहा कि लंदन के विक्टोरिया एंड अल्बर्ट म्यूजियम में उनका सोने का सिंहासन रखा हुआ है।

    राज्यसभा सांसद ने भारत सरकार से मांग करते हुए कहा कि उस सिंहासन को  वापस लाने के प्रयास किए जाए। वह सिंहासन हमारे देश वापस आना चाहिए तथा सभी को उसके दर्शन करने का मौका मिलना चाहिए। इसके साथ ही राघव चड्ढा ने कहा कि महाराजा रणजीत सिंह के बारे में बच्चों को पढ़ाया जाना चाहिए।

    यह भी पढ़ें- Punjab News: 'महाराजा रणजीत सिंह का सोने का सिंहासन लंदन से वापस लाया जाए', सांसद राघव चड्ढा ने राज्यसभा में रखी मांग