Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurdaspur News: कभी भी टूट सकती है बाऊपुर और आदियां धुस्सी, रावी का जलस्तर बढ़ने से ग्रामीणों पर मंडराने लगा खतरा

    रावी नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण सीमावर्ती गांव बाऊपुर और आदियां में धुस्सी बांध के पास पानी पहुँच गया है। बांध की मरम्मत के लिए ग्रामीणों ने बोरियों से बांध बनाना शुरू कर दिया है। लोगों ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर मदद की गुहार लगाई है ताकि धुस्सी को टूटने से बचाया जा सके।

    By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Tue, 26 Aug 2025 09:51 AM (IST)
    Hero Image
    Gurdaspur News: कभी भी टूट सकती है बाऊपुर और आदियां धुस्सी। फोटो जागरण

    संवाद सहयोगी, कलानौर (गुरदासपुर)। रावी दरिया के बढ़े पानी के स्तर के कारण सीमावर्ती गांव बाऊपुर और आदियां में धुस्सी बांध के पास रावी का पानी पहुंचने के बाद खस्ता हालत धुस्सी को बनाने के लिए गांव के लोगों की ओर से बाढ़ से बचाव के लिए बोरियों से बांध बनाना शुरू कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाई लखविंदर सिंह और गांव के गणमान्यों ने इंटरनेट मीडिया पर वीडियो डालकर इलाके के लोगों से मांग की कि बाऊपुर और आदियां धुस्सी रावी के बढ़े पानी के कारण कभी भी टूट सकती है।

    जिस खस्ता हालत धुस्सी को बनाने के लिए ट्रैक्टर ट्रालियों और गांव के नौजवान जल्द से जल्द पहुंचे ताकि इश धुस्सी बांध को टूटने से बचाया जा सके। गांव के लोगों का कहना है कि इस जगह से 1988, 1993 और 1995 में रावी के पानी से धुस्सी टूटने से इलाके के दर्जनों गांवों में तबाही हुई थी।

    यह भी पढ़ें- Punjab Rain: रावी नदी के तेज बहाव में तीन जगह टूटा धुस्सी बांध, कई गांवों में घुसा पानी; गुरदासपुर में सभी स्कूल बंद