Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Rain: रावी नदी के तेज बहाव में तीन जगह टूटा धुस्सी बांध, कई गांवों में घुसा पानी; गुरदासपुर में सभी स्कूल बंद

    गुरदासपुर में भारी बारिश से रावी और ब्यास नदियाँ उफान पर हैं जिससे बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है। घोनेवाल नजदीक धुस्सी बांध टूटने से पानी गाँवों में घुस गया है। जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी हैं। कैबिनेट मंत्री बारिंदर कुमार गोयल बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। सीमावर्ती क्षेत्रों में कंटीली तारें डूब गई हैं जिससे बीएसएफ की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

    By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Tue, 26 Aug 2025 08:22 AM (IST)
    Hero Image
    Punjab Rain: रावी नदी के तेज बहाव में तीन जगह टूटा धुस्सी बांध। फोटो जागऱण

    जागरण टीम, गुरदासपुर। पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बारिश से जहां रावी और ब्यास उफान पर हैं, वहीं मैदानी क्षेत्र में भी पिछले दो दिन से लगातार बारिश ने लोगों की मुश्किलों को दो गुना कर दिया है।

    एक तरफ जहां रावी के पानी के तेज बहाव से घोनेवाल नजदीक, जग्गो चक्क टांडा और जैनपुर में धुस्सी बांध टूटने से पानी पानी लगातार गांवों की तरफ बढ़ रहा है, वहीं बाढ़ की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जिले के सभी स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जबकि कैबिनेट मंत्री बारिंदर कुमार गोयल बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। काबिलेजिक्र है कि रावी दरिया के साथ सटे सीमावर्तीय क्षेत्र में लगी पूरी कंटीली तार भी पानी में डूब चुकी है, जिससे बीएसएफ की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं।

    गौरतलब है कि एक तरफ जहां पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के चलते विभिन्न डैमों से पानी छोड़े जाने के चलते दरिया रावी और ब्यास पूरे उफान पर हैं। जिसके चलते धुस्सी बांधों को लगातार नुकसान पहुंच रहा है। रावी दरिया के नजदीक पड़ते घोनेवाल और जग्गो चक्क टांडा में धुस्सी बांध टूट चुके हैं।

    उक्त दोनों जगहों से पानी लगातार लोगों के खेतों में आ रहा है, जिस तरह के हालात हैं, जल्द ही पानी घरों में भी घुस सकता है। जिसको लेकर लोगों में भी चिंता बढ़ती जा रही है। दीनानगर के गांव काहने में पानी घरों के आसपास पहुंच चुका है और जल्द ही घरों में दाखिल हो सकता है।

    जिसे देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा गांव काहना, जैनपुर मकौड़ा, नवीं चंडीगढ़, चकरी और सलाच को खाली कर लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए कहा गया है। इनके लिए सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल झबकरा और गुरूद्वारा टाहली साहब में राहत केंद्र बनाए गए हैं।