गुरदासपुर: जेल रोड स्थित डोमिनेंस रेस्टोरेंट पर चली गली, मौके पर पहुंची पुलिस
गुरदासपुर के जेल रोड स्थित डोमिनेंस रेस्टोरेंट में शनिवार शाम दो मोटरसाइकिल सवार युवकों ने गोलीबारी की। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन शीशे पर गोल ...और पढ़ें
-1766851138099.webp)
डोमिनेंस रेस्टोरेंट पर चली गली। फोटो जागरण
संवाद सहयोगी, गुरदासपुर। शनिवार देर शाम को शहर के जेल रोड पर स्थित डोमिनेंस रेस्टोरेंट पर मोटरसाइकिल सवार पर दो युवकों ने गोलियां चला दी हालांकि इस घटना के दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। उधर घटना की सूचना मिलने पर एसपी डीके चौधरी और डीएसपी मोहन पुलिस पार्टी सहित घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जान शुरू कर दी है।
जानकारी देते हुए ब्रांच मैनेजर राज ने बताया कि शनिवार की देर शाम को अचानक से दो युवक एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और फायर कर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि जिस समय फायर हुआ उसे समय ब्रांच में से चार ग्राहक बैठे हुए थे। उन्होंने बताया कि शीशे पर गोली के निशान लगे हुए थे।
उधर घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसपी डीके चौधरी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी की मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो युवकों ने एक फायर किया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।