Updated: Sat, 02 Aug 2025 10:54 PM (IST)
फिरोजपुर के अमृतपाल 21 जून को गलती से सीमा पार कर पाकिस्तान चले गए थे। पाकिस्तानी अदालत ने उन्हें सीमा उल्लंघन के आरोप में एक महीने की जेल और 50 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। अमृतपाल के पिता ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से उसे वापस लाने के लिए हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है।
जागरण संवाददाता, फिरोजपुर। बीती 21 जून को गलती से सरहद पार कर पाकिस्तान पहुंचे फिरोजपुर के ब्लाक गुरुहरसहाय के गांव खैरे के उत्ताड़ निवासी अमृतपाल को अब पाकिस्तान की चूनियां जिला कसूर की अदालत ने बार्डर क्रांसिंग के मामले में एक महीने की जेल और 50 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई गई है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
वहीं जुर्माना न भरने की स्थिति में उसे 15 दिन और जेल में रहना होगा। इसकी पुष्टि अमृतपाल के पिता जुगराज ने की । उन्होंने कहा कि उनका बेटा अमृतपाल 21 जून को खेत में गया था और भारत-पाक सीमा पार कर गया था, जब वह शाम को नहीं लौटा, तो उसकी तलाश करने पर पता चला कि अमृत पाल गलती से पाकिस्तानी सीमा में प्रवेश कर गया है।
शुरुआत में पाकिस्तानी अधिकारियों ने उसके पाकिस्तान में होने से इन्कार किया, लेकिन बाद में पुष्टि हुई कि वह एक पुलिस स्टेशन में मौजूद है। बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच तीन बार फ्लैग मीटिंग हुई। उसके कुछ दिन बाद उन्हें जानकारी मिली थी कि वह पाकिस्तान में ही है तो उन्हें इससे कुछ राहत मिली थी।
उन्होंने कहा कि अब पाकिस्तान की अदालत की ओर से फैसला सुनाया गया है कि उसे एक माह की जेल व 50 हजार रुपये जुर्माना किया गया है। उन्होंने मांग की कि हमारे विदेश मंत्री एस जय शंकर पाकिस्तान को अमृतपाल को डिपोर्ट करने संबंधी पत्र लिखें, जिससे उसके भारतीय नागरिक होने की पुष्टि हो और प्रक्रिया पूरी हो सके।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जल्द से जल्द इस प्रक्रिया को पूरा करे ताकि अमृतपाल को वहां से डिपोर्ट किया जा सके। उन्होंने कहा कि इसे लेकर वह पंजाब के राज्यपाल, भाजपा के वरिष्ठ नेताओं व सांसद शेर सिंह घुबाया से मुलाकात कर उन्हें पत्र लिख चुके हैं।
उन्होंने कहा कि अमृतपाल का एक चार महीने का बेटा है और वह उनके परिवार का इकलौता बेटा है। वहीं अमृतपाल के पिता ने बताया कि उनकी ओर से पाकिस्तान में एक वकील सोहेल किया गया है, जोकि उसकी पैरवी कर रहे हैं। उन्होंने ही शुक्रवार की देर रात को उन्हें अमृतपाल ने एक वीडियो भेजा है, जिसमें वह अपनी पत्नी रमन को कह रहा है कि वह ठीक है और उसे जेल में रखा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।