Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Firozpur Flood: बाढ़ प्रभावितों में डर का माहौल, कई गांवों में नहीं पहुंच रही किश्ती; गर्भवती महिलाएं परेशान

    By Jagran NewsEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Sun, 20 Aug 2023 10:09 PM (IST)

    फिरोजपुर में बाढ़ ने दर्जनों गांवों को अपनी चपेट में ले लिया है। कई गांवों में तो किश्ती भी नहीं पहुंच रही है। इन गांवों में गर्भवती महिलाओं को मेडिकल ...और पढ़ें

    बाढ़ प्रभावितों में डर का माहौल, कई गांवों में नहीं पहुंच रही किश्ती; गर्भवती महिलाएं परेशान

    फिरोजपुर, तरुण जैन। Firozpur Flood बाढ़ प्रभावित गांवों में प्रशासन के अधूरे प्रबंधों के कारण लोगों में त्राहि-त्राहि का माहौल है। अंतरराष्ट्रीय हिंद-पाक सीमा के साथ लगते गांवों चांदीवाला, झुगे छीना सिंह, कालूवाला, टेंडीवाला, चांदी वाला, खुंदर गट्टी में पूरी तरह से न तो राशन पहुंच रहा है और न ही सरकारी किश्तियां। यही कारण है कि लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्भवती महिलाएं 6 किलोमीटर का सफर तय कर किश्ती में बैठने को उतावली हैं। गांवों के भीतर तक मेडिकल सुविधाएं भी नहीं पहुंच रही है। गांव कमालेवाला में 55 वर्षीय ओरो बाई नामक महिला का घर गिरने के कारण सदमे में उसकी मौत हो गई है। गांव गट्टी बैल्ट में दो दर्जन से ज्यादा गर्भवती महिलाए हैं। जिन गांवों में लोग फंसे हैं, वहां पर किश्ती नहीं जा रही है।

    'जरूरत पड़ी तो एयरलिफ्ट किया जाएगा'

    डिप्टी कमिश्नर राजेश धीमान का कहना कि अगर जरूरत पड़ी तो सरकार से एयरलिफ्ट के माध्यम से लोगों को बाहर निकालने की गुजारिश भी की जाएगी। राहत कैंपों में सरकारी प्रबंध न होने के कारण लोगों ने जिले में बने 6 राहत कैंपों में जाने की बजाय अपने रिश्तेदारो के घरो में जाने को ही तवज्जो दी है।

    वहीं, हुसैनीवाला ज्वाइंट चेक पोस्ट का काफी क्षेत्र पूरी तरह से बाढ़ के पानी में घिर गया है। सीमा सुरक्षा बल ने पानी के नीचे उतरने तक बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी को बंद कर दिया है। इसी के साथ, कंटीली तारों के पास बीएसएफ जवानों ने गश्त तेज कर दी है।

    8 हजार लोगों को किया रेस्क्यू

    सीमा सुरक्षा बल के 100 जवानों के अलावा आर्मी की दो कंपनी, एनडीआरएफ की 6 कंपनियों सहित 28 किश्तियों के माध्यम से पूरे जिले में लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। अभी तक 8 हजार से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है।

    आप विधायक रणबीर सिंह भुल्लर ने दावा किया है कि सरकार द्वारा सभी प्रबंध किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बाढ़ प्रभावित लोगों की सहायता में किसी भी किस्म की कमी न आने के पहले ही निर्देश जारी कर रखे हैं। सभी अधिकारी लोगों की सहायता में जुटे हैं।