Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जुर्माने से खजाना भर रहा रेलवे, फिरोजपुर मंडल में हो रही रिकॉर्ड वसूली

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Tue, 25 Apr 2017 06:39 PM (IST)

    फिरोजपुर रेलवे मंडल के अंतर्गत पिछले वित्तीय वर्ष के अंतिम दो महीनों में बिना टिकट व उचित टिकट न रखने वाले 18,707 यात्रियों को यात्रा करते हुए पकड़ा गया था।

    जुर्माने से खजाना भर रहा रेलवे, फिरोजपुर मंडल में हो रही रिकॉर्ड वसूली

    जेएनएन, फिरोजपुर। फिरोजपुर रेलवे मंडल हर महीने औसतन एक करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना वसूल रहा है। यह जुर्माना बिना टिकट या उचित टिकट न होने की स्थिति में यात्रा करने वाले लोगों वसूला गया है। वर्ष 2016-17 में रेलवे मंडल ने कुल 2,55,118 केस बनाकर 12.11 करोड़ रुपये वसूले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिरोजपुर रेलवे मंडल के डीसीएम रजनीश श्रीवास्तव ने बताया कि गत वित्तीय वर्ष के अंतिम दो महीनों में बिना टिकट व उचित टिकट न रखने वाले 18,707 यात्रियों को यात्रा करते हुए पकड़ा गया था। इस दौरान उनसे 82 लाख 35 हजार रुपये की वसूली हुई थी। जबकि मार्च में 21,526 लोगों को बिना टिकट व उचित टिकट न होने पर पकड़ा गया। उनसे 1 करोड़ 91 लाख रुपये जुर्माना के रूप में वसूले गए।

    यह भी पढ़ें: कांग्रेस सरकार कराएगी बादल सरकार के कार्यों का ऑडिट

    मार्च महीने में 488 टीटीई ने यह लक्ष्य हासिल किया। गत वित्तीय वर्ष में जो कुल केस बनाए गए उनमें 72,742 यात्री बिना टिकट और  1,57,590 यात्री ऐसे पकड़े गए जिनके पास उचित टिकट नहीं था। ये यात्री जनरल टिकट पर स्लीपर क्लास या फिर स्लीपर क्लास के टिकट पर एसी में यात्रा करते हुए पाए गए। इसके अलावा 24,786 लोग ऐसे पकड़े गए जो कि निर्धारित वजन से ज्यादा का समान बिना बुकिंग ले जा रहे थे। इन सभी यात्रियों से रेलवे ने जुर्माने के तौर पर कुल 12.11 करोड़ रुपये वसूले ।

    डीसीएम के मुताबिक 2017-18 के वित्तीय वर्ष में बिना टिकट यात्रियों पर अंकुश लगाने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। इस क्रम में सभी टीटीई को प्रति माह बिना टिकट यात्रियों को पकड़कर राजस्व एकत्र करने का लक्ष्य भी दिया जाएगा। जो टीटीई दिए गए लक्ष्य को नहीं हासिल कर पाएगा, उसके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी। वहीं जो टीटीई लक्ष्य को हासिल करेगा उसे विभाग द्वारा प्रोत्साहित भी किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: शिवराज सिंह से बोले कैप्टन अमरिंदर, सिखों की भावनाएं शांत करने को उठाएं कदम