ट्रेन से गिरा यात्री, 72 घंटे तक पहचान न होने पर जीआरपी ने करवाया संस्कार
फिरोजपुर : सिटी रेलवे स्टेशन पर फिरोजपुर-फाजिल्का जा रही सवारी गाड़ी से पैर फिसलने से नीचे गिरकर यात्री की मौत हो गई। मृतक की पहचान के लिए जीआरपी ने शव को 72 घंटे के लिए सिविल अस्पताल में रखवाया, लेकिन पहचान न होने पर शनिवार को शव का जीआरपी ने संस्कार करवा दिया।
जागरण संवाददाता, फिरोजपुर : सिटी रेलवे स्टेशन पर फिरोजपुर-फाजिल्का जा रही सवारी गाड़ी से पैर फिसलने से नीचे गिरकर यात्री की मौत हो गई। मृतक की पहचान के लिए जीआरपी ने शव को 72 घंटे के लिए सिविल अस्पताल में रखवाया, लेकिन पहचान न होने पर शनिवार को शव का जीआरपी ने संस्कार करवा दिया। जीआरपी के एएसआइ बलजीत ¨सह ने बताया कि दो अक्टूबर दोपहर को फिरोजपुर-फाज्लिका जा रही डीएमयू ट्रेन से करीब 32 वर्षीय यात्री का पैर चलती ट्रेन से फिसल गया, जो प्लेटफार्म व ट्रेन के बीच जाकर फंसा। गंभीर रूप से घायल यात्री को सिविल अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया, जहां उसकी मौत हो गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।