Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    घर से 6.30 लाख कैश व 155 ग्राम सोने के गहने ले उड़े चोर

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 14 Nov 2018 11:03 PM (IST)

    फिरोजपुर : फिरोजपुर शहर में हीरा मंडी के पास कृष्णा नगरी में एक सुनार के घर से ताला तोड़कर 6 लाख 30 हजार की नकदी और करीब 155 ग्राम सोने के जेवरात चोरी ...और पढ़ें

    Hero Image
    घर से 6.30 लाख कैश व 155 ग्राम सोने के गहने ले उड़े चोर

    संवाद सूत्र, फिरोजपुर : फिरोजपुर शहर में हीरा मंडी के पास कृष्णा नगरी में एक सुनार के घर से ताला तोड़कर 6 लाख 30 हजार की नकदी और करीब 155 ग्राम सोने के जेवरात चोरी करके फरार हो गए। इस घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी जसपाल ¨सह एवं थाना फिरोजपुर शहर के एसएसओ पुष्पेंद्र पाल ने घटनास्थल का जायजा लिया और बयान दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जो¨गदर पाल बजाज ने बताया कि वह मंगलवार शाम 4 बजे अपनी दुकान पर गया था। उन्होंने बताया कि करीब 5:45 बजे उसकी बेटी घर में आई, जिसने फोन पर बताया कि घर का ताला टूटा पड़ा है । अलमारियां खुली पड़ी है। उन्होंने बताया कि जब वह घर पर गए तो उसने देखा के घर से चोर 6 लाख 30 हजार के करीब नकदी और करीब 155 ग्राम सोने के जेवरात ले गए। जेवरात उसने अपनी बेटी की शादी के लिए रखे हुए थे। पीड़ित जो¨गदरपाल ने ने पुलिस से मांग की है कि घर से सामान चोरी करने वाले लोगों को को गिरफ्तार करके उनकी नगदी व जेवरात वापिस दिलवाए जाए। इससे पहले शहर थाना क्षेत्र में 8 व 9 नवंबर रात को शांति नगर स्थित महंग बाबा गुड्डी के डेरा में घुसे कुछ लोगों ने आधा किलो सोने के गहने और 15 लाख रुपए की लूट कर ली थी। छत के रास्ते डेरे में घुसे लुटेरों ने डेरे में तीन सेवादारों को कमरे में बंद कर वारदात को अंजाम दिया था। लुटेरे डेरे में लगे सीसीटीवी कैमरे भी ले गए थे। लूट की वारदात किसने की थी, इसका भी पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें