पावरकाम के खिलाफ किसानों ने किया प्रदर्शन
पावरकाम के खिलाफ बुधवार को कस्बा मुदकी के बिजली घर में भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां की ओर से धरना लगा प्रदर्शन किया गया ।

संवाद सूत्र, तलवंडी भाई /मुदकी (फिरोजपुर): पावरकाम के खिलाफ बुधवार को कस्बा मुदकी के बिजली घर में भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां की ओर से धरना लगा प्रदर्शन किया गया ।
धरना यूनियन के बाघापुराना ब्लाक के सचिव अजीत सिंह के नेतृत्व में दिया गया। उन्होंने बताया कि किसान बेअंत सिंह गांव वड्डा घर के खेत का ट्रांसफार्मर जल गया था ,उसने जब परमजीत सिंह जेई के साथ बातचीत की तो उन्होंने कहा कि खुद अपने ट्रांसफार्मर बिजली घर जमा करवा दे। सोमवार को नया ट्रांसफर आपके खेत में रखवा देंगे, परन्तु ट्रांसफर नहीं लगवाया गया ।
किसान नेता ने कहा कि जब एसडीओ के साथ बातचीत की तो उन्होंने कहा कि मीटिग में हूं आप जेई परमजीत सिंह के साथ बातचीत करें, जब परमजीत सिंह के साथ बातचीत की तो उन्होंने छुट्टी पर होने का बहाना लगा दिया। इस मौके हरमंदर सिंह डेमरू, सुखदीप सिंह इकाई प्रधान भी मौजूद थे ।
उधर, जेई परमजीत सिंह ने बताया कि जब कोई ट्रांसफार्मर जल जाता है तो उसे स्टोर में जमा करवाया जाता है, फिर ट्रांसफार्मर स्टोर में से लाकर किसान को दिया जाता है। इस तरह ही किसान बेअंत सिंह का ट्रांसफार्मर दो अगस्त को स्टोर में जमा करवा दिया गया था और स्टोर में ट्रांसफार्मर न होने के कारण लिस्ट मुताबिक सात नंबर लगा था, किसान बेअंत सिंह को बता दिया गया था कि ट्रांसफार्मर सात अगस्त को मिल जाएगा ।
जल सप्लाई कर्मचारियों ने कार्य ठप रख किया प्रदर्शन संवाद सूत्र, जलालाबाद (फाजिल्का) : जल सप्लाई व सैनिटेशन कांट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन की ओर से मंगलवार को दूसरे दिन भी तहसील स्तरीय विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कर्मचारियों ने कार्यालय के कामकाज को बंद रखकर पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस रोष धरने में पीडब्लूडी फील्ड एंड वर्कशाप वर्कर्स यूनियन के चेयरमैन भुपिदर कुमार, प्रांतीय प्रभारी फुम्मण सिंह, बलदेव राज, सुखदेव सिंह व भारतीय किसान यूनियन (एकता) के जिला प्रधान गुरभेज सिंह साथियों सहित शामिल हुए।
इस मौके प्रांतीय प्रेस प्रभारी सतनाम सिंह, जिला प्रधान जसविदर सिंह, गुरमीत सिंह व सुखचैन सिंह ने कहा कि समूह विभागों के कच्चे मुलाजिमों को रेगुलर करने के लिए जो नया एक्ट 2020 लाया है, उसमें इनलिस्टमैंट व आउटसोर्स के अंतर्गत सेवाएं दे रहे ठेका मुलाजिमों को बाहर रखा गया है। उन्होंने मांग की कि जल सप्लाई के इनलिस्टड व आउटसोर्स कर्मियों को भी नए एक्ट में शामिल करके व संबंधित विभाग में लेकर रेगुलर किया जाए । लगातार दो दिन चले विरोध प्रदर्शन को रोष मार्च करने के उपरांत विधायक रमिदर सिंह आंवला के दफ्तर के आगे पहुंचकर समाप्त किया गया। इस मौके ऐलान किया गया कि यूनियन की ओर से 10 अगस्त को जल सप्लाई विभाग के प्रमुख एचओडी कार्यालय मोहाली में की जाने वाले राज्य स्तरीय धरने में जल सप्लाई ठेका वर्कर अपने परिवारों व बच्चों सहित भाग लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।