संवाद सहयोगी, फिरोजपुर: डिस्ट्रिक्ट चाइल्ड लाइन और रेलवे चाइल्ड लाइन की तरफ से होली स्लम बस्तियों में रहने वाले बच्चों के साथ मनाया गया। इस दौरान चाइल्ड लाइन के पदाधिकारियों ने पहले स्ट्रीट स्लम एरिया के बच्चों के साथ होली खेली और उनको सुरक्षित होली खेलने के लिए प्रेरित किया। साथ में उन्हें गुब्बारें और रंग वितरित किए। इसके बाद चाइल्ड लाइन के पदाधिकारियों ने सीबी एलिमेंट्री स्कूल के बच्चों को सुरक्षित होली खेलने के लिए संदेश दिया। उन्हें चाइल्ड लाइन 1098 के बारे में भी पदाधिकारियों ने जानकारी दी कि किस प्रकार साइलेंट रहकर चाइल्ड लाइन बच्चों की सहायता करता है। इसके बाद चाइल्ड लाइन फिरोजपुर की टीम ने रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर वहां पर राहगीरों को सुरक्षित होली खेलने के लिए संदेश दिया और उन्हें चाइल्ड लाइन 1098 के बारे में जानकारी देकर इश्तिहार बांटें।

Edited By: Jagran