Punjab Flood: बाढ़ में बहे मजदूरों का घर बनाएंगे अभिनेता राणा रणबीर, कठिन समय में बढ़ाए मदद के हाथ
पंजाब में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए हंबला फाउंडेशन आगे आया है। अभिनेता राणा रणबीर ने लोगों से बाढ़ पीड़ितों की मदद करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वे खुद भी आर्थिक मदद करेंगे और एक मजदूर का ढहा हुआ घर फिर से बनवाएंगे। फाउंडेशन हुसैनीवाला के पास पुनर्वास कैंप लगाकर सर्वे कर रहा है ताकि जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाई जा सके।

जागरण संवाददाता, फिरोजपुर। पंजाब में बाढ़ पीड़ितों के पुनर्वास के लिए जहां सामाजिक संस्थाएं बढ़-चढ़कर आगे आ रही हैं, वहीं कलाकार, अभिनेता और एनआरआइ भी मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं। इसी क्रम में हंबला फाउंडेशन पंजाब 'मुड़ वसेबा कैंप' लगाकर प्रभावित इलाकों में राहत कार्य कर रही है।
कनाडा से जुड़े प्रसिद्ध अभिनेता, कामेडियन और लेखक राणा रणबीर ने एक वीडियो संदेश जारी कर पंजाबवासियों से अपील की है कि इस मुश्किल समय में बाढ़ पीड़ितों का साथ दें।
उन्होंने कहा कि यह समय कठिन है, प्रकृति की मार पड़ी है, लेकिन पंजाब जल्द ही अपने पैरों पर खड़ा होगा। राणा रणबीर ने बताया कि पंजाब के अनेक नेकदिल लोग और संस्थाएं लगातार सेवा कार्यों में लगे हुए हैं।
राणा रणबीर ने कहा कि हंबला फाउंडेशन पंजाब भी पूरी निष्ठा से सेवा में जुटी है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि फाउंडेशन से जुड़कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में काम करें और अपने भाइयों-बहनों की जिंदगी को फिर से पटरी पर लाने में सहयोग दें। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि वह खुद भी अपनी ओर से हरसंभव आर्थिक मदद करेंगे।
इस मौके पर राणा रणबीर ने एक मजदूर का ढहा हुआ घर फिर से बनवाने में पूरी मदद देने का एलान भी किया। बता दें कि हुसैनीवाला के पास गांव हजारा सिंह वाला में हंबला फाउंडेशन की ओर से पुनर्वास कैंप लगाकर क्षेत्र का सर्वे किया जा रहा है, ताकि दानदाताओं द्वारा भेजी जा रही सामग्री और धनराशि जरूरतमंदों तक पहुंच सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।